MENU

एनडीआरएफ ने जरूरतमंदो के लिए मास्टर शेफ विकास खन्ना के सहयोग से चप्पलों का वितरण



 04/Aug/20

पांच मिशिगन पुरस्कारों से सम्मानित फिल्म निर्माता व निर्देशक और मास्टर शेफ ऑफ ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रचलित टैलेंट हंट कार्यक्रमों में जज रह चुके प्रतिष्ठित शेफ विकास खन्ना ने लॉकडाउन की स्थिति व कोरोना माहामारी के समय देश के विभिन्न भागों में, वृद्धाश्रमों, अनाथालयों, विभिन्न राज्यों से पलायन किये मजदूरों और विद्यार्थियों को राहत सामग्री, मास्क, हैण्ड ग्लब्स, सेनेटायज़र, खाने पीने का सामान और अन्य ज़रुरत के सामान प्रदान कर लाखों लोगों की सहायता की है | 

विकास खन्ना ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के अगले कार्यक्रम में बाढ़ व मानसून के समय निर्धन बेसहारा व मेहनत मजदूरी करने वाले जरूरतमंदो के लिए जलरोधी चप्पल वितरण कार्यक्रम का संकल्प लिया है| बाढ़, मानसून व संक्रामक बीमारियों के समय बेसहारा निर्धन लोग अपने नंगे पैरों की देखभाल नहीं कर पाते और पैरों की विभिन्न बीमारियों जैसे फुट वर्म, फंगल इन्फेक्शन, बच्चों में एनिमिया, पैरों में विषाक्त पदार्थों के चुभने से होने वाली गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं | उनकी इसी समस्या को संज्ञान में लेते हुए विकास खन्ना ने जरूरतमंदो को जलरोधी चप्पलों का वितरण किया | उनकी इस अनोखी पहल से स्थानीय जनमानस के लिए बहुत बड़ी राहत का कार्य किया जा रहा है | 

चप्पल वितरण का यह कार्यक्रम पहले काशी के विभिन्न गंगा घाटों पर आयोजित करने के उपरांत शनिवार को वाराणसी के गोइठाहा गाँव के ग्रामीणों, महिलाओं, वृद्धजनों और बच्चों को बड़े पैमाने पर चप्पल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | विकास खन्ना के सहयोग से जरूरतमंदो को चप्पल वितरण कर उनके पैरों की पीड़ा हरने के इस कार्यक्रम से स्थानीय ग्रामीणों ने उनका बहुत आभार जताया और हृदय से उन्हें आशीर्वाद दिया |


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8536


सबरंग