कहा जाता है कि सामान्य लोगों का जन्मदिन होता है, परंतु महापुरुषों, संतों और दिव्य आत्माओं का अवतरण दिवस। इसी भावना के साथ बालाजी पैलेस काशी की टीम ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर राष्ट्रसेवा की मंगलकामना की।
इस अवसर पर बालाजी पैलेस काशी के प्रमुख ट्रस्टी संजय लोहिया, विपुल बंका, अनसूल लोहिया, मेघा लोहिया, नमन लोहिया तथा निदेशक अनुराग चांदवासिया सहित पूरी टीम मौजूद रही। सभी ने मिलकर केक काटा और प्रधानमंत्री जी के अवतरण दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम के अंतर्गत डिवाइन संसकार साला की ब्रह्मकुमारी शाखा के 100 से अधिक गरीब एवं वंचित बच्चों को मिठाइयाँ और खाद्य सामग्री वितरित की गईं। इस सेवा कार्य ने आयोजन को और अधिक सार्थक और प्रेरणादायी बना दिया।
उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के अनंत काल तक भारत की सेवा में तल्लीन रहने तथा राष्ट्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की हार्दिक प्रार्थना की। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने और समाज व राष्ट्र के लिए योगदान देने की प्रेरणा दी गई।
">वाराणसी। बालाजी पैलेस काशी परिवार द्वारा भारत के परम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का अवतरण दिवस बड़े उत्साह, भक्ति और दिव्य भावनाओं के साथ मनाया गया।
कहा जाता है कि सामान्य लोगों का जन्मदिन होता है, परंतु महापुरुषों, संतों और दिव्य आत्माओं का अवतरण दिवस। इसी भावना के साथ बालाजी पैलेस काशी की टीम ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर राष्ट्रसेवा की मंगलकामना की।
इस अवसर पर बालाजी पैलेस काशी के प्रमुख ट्रस्टी संजय लोहिया, विपुल बंका, अनसूल लोहिया, मेघा लोहिया, नमन लोहिया तथा निदेशक अनुराग चांदवासिया सहित पूरी टीम मौजूद रही। सभी ने मिलकर केक काटा और प्रधानमंत्री जी के अवतरण दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम के अंतर्गत डिवाइन संसकार साला की ब्रह्मकुमारी शाखा के 100 से अधिक गरीब एवं वंचित बच्चों को मिठाइयाँ और खाद्य सामग्री वितरित की गईं। इस सेवा कार्य ने आयोजन को और अधिक सार्थक और प्रेरणादायी बना दिया।
उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के अनंत काल तक भारत की सेवा में तल्लीन रहने तथा राष्ट्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की हार्दिक प्रार्थना की। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने और समाज व राष्ट्र के लिए योगदान देने की प्रेरणा दी गई।