भक्तों ने इस अवसर पर संकट मोचन हनुमान जी और राम दरबार के दर्शन किए। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 11 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा 1008 बार हनुमान चालीसा का पाठ शामिल रहा, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।
इसके पश्चात पत्रकारपुरम स्थित संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। विशेष बात यह रही कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने 75 किलो वजनी लड्डू केक काटकर अपनी खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं।
इन कार्यक्रमों का आयोजन मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में किया गया। डॉ. सिंह ने इस मौके पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जब से काशी के सांसद बने हैं, तब से काशी विकास की नई ऊँचाइयों को छू रही है। यह हम सभी काशीवासियों के लिए गर्व की बात है, इसलिए उनके जन्मदिवस को एक उत्सव के रूप में मनाना हमारा कर्तव्य है।"
उन्होंने आगे बताया कि 2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर संकट मोचन मंदिर में बजरंगबली को स्वर्ण मुकुट, तथा 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के अवसर पर राम दरबार (भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी) को स्वर्ण मुकुट अर्पित किया गया था। उसी परंपरा के सात वर्ष पूर्ण होने पर इस बार संकट मोचन मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है।
डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि "हम बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे प्रधानमंत्री को इतनी शक्ति दें कि वे देशहित में अपने मार्ग की सभी बाधाओं को पार कर सकें।"
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्धजनों ने भी भाग लिया और इस विशेष क्षण के साक्षी बने।
">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर काशी के विश्वप्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में एक दिव्य और भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह अवसर प्रधानमंत्री के सन 2019 और 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनने पर अर्पित स्वर्ण मुकुटों के सात वर्ष पूर्ण होने की स्मृति में आयोजित किया गया, संकट मोचन मंदिर को फूलों से भव्य सजाया गया।
भक्तों ने इस अवसर पर संकट मोचन हनुमान जी और राम दरबार के दर्शन किए। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 11 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा 1008 बार हनुमान चालीसा का पाठ शामिल रहा, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।
इसके पश्चात पत्रकारपुरम स्थित संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। विशेष बात यह रही कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने 75 किलो वजनी लड्डू केक काटकर अपनी खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं।
इन कार्यक्रमों का आयोजन मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में किया गया। डॉ. सिंह ने इस मौके पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जब से काशी के सांसद बने हैं, तब से काशी विकास की नई ऊँचाइयों को छू रही है। यह हम सभी काशीवासियों के लिए गर्व की बात है, इसलिए उनके जन्मदिवस को एक उत्सव के रूप में मनाना हमारा कर्तव्य है।"
उन्होंने आगे बताया कि 2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर संकट मोचन मंदिर में बजरंगबली को स्वर्ण मुकुट, तथा 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के अवसर पर राम दरबार (भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी) को स्वर्ण मुकुट अर्पित किया गया था। उसी परंपरा के सात वर्ष पूर्ण होने पर इस बार संकट मोचन मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है।
डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि "हम बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे प्रधानमंत्री को इतनी शक्ति दें कि वे देशहित में अपने मार्ग की सभी बाधाओं को पार कर सकें।"
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्धजनों ने भी भाग लिया और इस विशेष क्षण के साक्षी बने।