प्रारंभिक पूछताछ के बाद रेस्तराँ संचालन से जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा रेस्तराँ को सीज करने का निर्देश दिया गया है।
">पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन तथा डीसीपी क्राइम श्री सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित SOG-2 पुलिस टीम के योजनाबद्ध, सघन एवं प्रभावी कार्रवाई में थाना सिगरा क्षेत्र में एच० एच० आई० होटल के पीछे लवकुश रेस्तरां में संचालित देह व्यापार पर अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया जबकि 5 महिलाएं इस अवैध गतिविधि में संलिप्त पाई गई। छापेमारी में रेस्तरां से 11 iOS एवं एण्ड्रायड फोन, 5,470 रुपये नगद तथा यूज्ड कंडोम बरामद किया गया I पुलिस द्वारा मौके से सीसीटीवी फुटेज संग्रहित कर मोबाइल डेटा एनालिसिस और फॉरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है, ताकि आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
प्रारंभिक पूछताछ के बाद रेस्तराँ संचालन से जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा रेस्तराँ को सीज करने का निर्देश दिया गया है।