MENU

थाना कैंट पुलिस ने गैराज संचालकों द्वारा गाड़ियां खड़ी कर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध किया कार्रवाई



 17/Sep/25

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अतिक्रमण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के परिप्रेक्ष्य व पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के नेतृत्व तथा एसीपी कैंट की उपस्थिति में थाना कैंट पर उपस्थित पुलिस बल के साथ घौसाबाद रोड व दैनिक जागरण के सामने गैराज संचालकों द्वारा गाड़ियां खड़ी कर किए गए अतिक्रमण के संबंध में कार्रवाई की गई।

कार्यवाही का विवरण :

कैंट थाना अंतर्गत पड़ने वाले घौसाबाद,दैनिक जागरण तिराहे से अतिक्रमण को हटाया गया तथा घौसाबाद चौकाघाट मुख्य मार्ग ,दैनिक जागरण तिराहे से दैनिक जागरण कार्यालय तक सड़क पर अतिक्रमण किए गए

  • 6 चारपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु TP लाइन भेजा गया ।
  • मुख्य आवागमन के मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों को पूर्व में दी गई नोटिस का अनुपालन न करने और बार-बार आवागमन के मार्ग पर अतिक्रमण करने 05 दुकानदारो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है l
  • आवागमन के मार्ग को बाधित करने वाले वाहनों जो मुख्य मार्ग पर अनावश्यक रूप से खड़ा किए गए हैं में व्हील क्लैम्प की कार्यवाही करते हुए चालान किया गया।
  • दुकानदारों को कड़ाई से हिदायत दी गई की अनावश्यक रूप से मार्गों को अवरुद्ध करेंगे तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।
  • 20 अदद संदिग्धों की चेकिंग करते हुए पुलिस एक्ट की धारा 34 में चालान किया गया।
  • 17 अदद वाहनों का E Challan App (सम्मन शुल्क ₹4200 ) से चालान किया गया । एक वाहन पर अनधिकृत रूप से विधान सभा का पास लगाने तथा काले फिल्म का प्रयोग करने पर बाहन को सीज किया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम में कैण्ट प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, TI कैण्ट अनुराग त्यागी, ICOP नदेसर विकास सिंह, ICOP अर्दली बाजार आशुतोष त्रिपाठी,ICOP फुलवरिया अमित सिंह व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5905


सबरंग