कार्यवाही का विवरण :
कैंट थाना अंतर्गत पड़ने वाले घौसाबाद,दैनिक जागरण तिराहे से अतिक्रमण को हटाया गया तथा घौसाबाद चौकाघाट मुख्य मार्ग ,दैनिक जागरण तिराहे से दैनिक जागरण कार्यालय तक सड़क पर अतिक्रमण किए गए
कार्यवाही करने वाली टीम में कैण्ट प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, TI कैण्ट अनुराग त्यागी, ICOP नदेसर विकास सिंह, ICOP अर्दली बाजार आशुतोष त्रिपाठी,ICOP फुलवरिया अमित सिंह व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण शामिल रहे।
">पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अतिक्रमण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के परिप्रेक्ष्य व पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के नेतृत्व तथा एसीपी कैंट की उपस्थिति में थाना कैंट पर उपस्थित पुलिस बल के साथ घौसाबाद रोड व दैनिक जागरण के सामने गैराज संचालकों द्वारा गाड़ियां खड़ी कर किए गए अतिक्रमण के संबंध में कार्रवाई की गई।
कार्यवाही का विवरण :
कैंट थाना अंतर्गत पड़ने वाले घौसाबाद,दैनिक जागरण तिराहे से अतिक्रमण को हटाया गया तथा घौसाबाद चौकाघाट मुख्य मार्ग ,दैनिक जागरण तिराहे से दैनिक जागरण कार्यालय तक सड़क पर अतिक्रमण किए गए
कार्यवाही करने वाली टीम में कैण्ट प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, TI कैण्ट अनुराग त्यागी, ICOP नदेसर विकास सिंह, ICOP अर्दली बाजार आशुतोष त्रिपाठी,ICOP फुलवरिया अमित सिंह व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण शामिल रहे।