एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो० डॉ० एसके सिंह की संरक्षता में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर क्वालिटी विभाग, एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के इमरजेंसी ट्रॉमा विभाग द्वारा एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में इस वर्ष की थीम हर नवजात और हर बच्चे के लिए सुरक्षित देखभाल के आधार पर बच्चों और नवजात शिशुओं की सुरक्षा एवं बेहतर देखभाल पर विशेष जोर दिया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर अक्ता सिंह, ने नवजात शिशु की सुरक्षा एवं देखभाल, डॉ सुरेश सिंह, मैनेजर क्वालिटी एवं ऑपरेशन्स ने अंतर्राष्ट्रीय पेशेंट सेफ़्टी गोल्स एवं ट्यूटर इमरजेंसी एवं ट्रॉमा देवेंद्र पटेल ने मल्टीपल ट्रॉमा में सुरक्षा एवं देखभाल विषय पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने बताया कि रोगी सुरक्षा स्वास्थ्य सेवाओं का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। सही समय पर की गई सटीक जाँच और उपचार से मरीजों की जान बचाई जा सकती है। नवजात शिशुओं और बच्चों की देखभाल में सुरक्षा मानकों का पालन करना स्वस्थ भविष्य की नींव रखता है। एपेक्स के पीआर हेड संजीव शर्मा ने सत्र का संचालन करते हुए एपेक्स हॉस्पिटल के प्रबंधन ने चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी स्टाफ और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार प्रकट किया और रोगी सुरक्षा को सभी की साझा जिम्मेदारी बताया।