Whatsapp
Facebook
Google
Linkedin
Twitter
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आज जलकल परिसर में महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम में रु. 130 करोड़ की लागत से 575 कार्या का शिलान्यास तथा 75 कार्या का लोकार्पण किया गया। साथ ही महापौर के द्वारा माडल वार्डा के लिये 10 टाटा इन्ट्रा कूड़ा उठाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें अलग-अलग प्रकार के कूड़े को रखने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही दो, एन्टी रैबीज टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इन वाहनों में सभी चिकित्सकीय प्रणाली उपलब्ध है जो सड़कों पर गलियों में घूम रहे कुत्तों का टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही नगर निगम द्वारा होप संस्था के द्वारा कपड़े से बने झोले का प्रयोग करने हेतु लोकार्पित करते हुए प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। मा. महापौर के द्वारा उत्तरी विधानसभा में रु. 27.70 करोड़ की लागत से कुल 153 सड़कें, गलियों, सीवरेज, पेयजल लाईन का कार्य कराया जायेगा। दक्षिणी विधान सभा में रु. 18.31 करोड़ की लागत से कुल 140 सड़कें, गलियों, सीवरेज, पेयजल लाईन का कार्य कराया जायेगा। वाराणसी कैण्ट विधानसभा क्षेत्र में रु.39.66 करोड़ की लागत से कुल 164 सड़कें, गलियों, सीवरेज, पेयजल लाईन का कार्य कराया जायेगा। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में रु0 17.91 करोड़ की लागत से 82 सड़कें, गलियों, सीवरेज, पेयजल लाईन का कार्य कराया जायेगा। शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में रु0 11.34 करोड़ की लागत से कुल 51 सड़कें, गलियों, सीवरेज, पेयजल लाईन का कार्य कराया जायेगा। साथ ही मा. महापौर के द्वारा 75 कुओं का जिर्णा द्धार कार्य का लोकार्पण किया गया, जिसमें कुल रु. 1.18 करोड़ की धनराशि व्यय हुई। साथ ही रु. 1.53 करोड़ की लागत से 8 अदद मलबा ट्रांसफर स्टेशन के कार्या का शिलान्यास किया गया। मा. महापौर के द्वारा नवविस्तारित 24 वार्डा के लिए रु. 5 करोड़ तथा पार्षद वार्ड के लिए रु. 7 करोड़ की लागत से मार्गप्रकाश के कार्या का शिलान्यास किया गया। पाण्डेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 व्यक्तियों की क्षमता का शेल्टर होम के कार्य का शिलान्यास किया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा नगर निगम के द्वारा कराये गये कार्या यथा-17 दिन 17 जी.वी.पी. प्वाइन्ट का विलोपन, दिनांक 2 सितम्बर से 17 सितम्बर तक चलाये गये स्वच्छता पखवाड़ा, नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्या, वृक्षारोपण के कार्या, पशुओं हेतु एनिमल बर्थ कन्ट्रोल तथा एन्टी रैबीज वैक्सीनेशन के कार्या आदि का विडियो प्रर्दशित कर प्रस्तुतिकरण किया गया। मा. महापौर के द्वारा इस आवसर पर नगर निगम के 7 कर्मचारियों को उनके सर्वात्तम कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मा.महापौर के द्वारा दिनांक-17 सितम्बर से दिनांक-02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के इस अवसर पर महापौर, जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जगदीश भाई पटेल, उपसभापति नरसिंह दास, पार्षद दल के उपनेता सुरेश कुमार चौरसिया तथा नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा मा. प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर एक साथ मिलकर 75 किलो के लड्डू को काटते हुए वितरण किया गया। मंत्र का संचालन जनसम्पर्क अधिकाकरी संदीप श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जगदीश भाई पटेल, उपसभापति नरसिंह दास, पार्षद दल के उपनेता सुरेश कुमार चौरसिया, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.के. चौधरी, सभी वार्डा के पार्षदगण सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
">
Email
-->
जन सुविधाओं के दृष्टिगत कुल 650 कार्यों, धनराशि रु0 130 करोड़ से इण्टरलाकिंग, बिटुमिनस रोड, मलबा संग्रहण केन्द्र, सीवरेज लाइन, पेयजल पाइप लाइन, ट्यूबवेल, नव विस्तारित क्षेत्र में मार्ग प्रकाश तथा स्वास्थ्य एवं पशु कल्याण विभाग के अभियानों का शिलान्यास एवं लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आज जलकल परिसर में महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम में रु. 130 करोड़ की लागत से 575 कार्या का शिलान्यास तथा 75 कार्या का लोकार्पण किया गया। साथ ही महापौर के द्वारा माडल वार्डा के लिये 10 टाटा इन्ट्रा कूड़ा उठाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें अलग-अलग प्रकार के कूड़े को रखने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही दो, एन्टी रैबीज टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इन वाहनों में सभी चिकित्सकीय प्रणाली उपलब्ध है जो सड़कों पर गलियों में घूम रहे कुत्तों का टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही नगर निगम द्वारा होप संस्था के द्वारा कपड़े से बने झोले का प्रयोग करने हेतु लोकार्पित करते हुए प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। मा. महापौर के द्वारा उत्तरी विधानसभा में रु. 27.70 करोड़ की लागत से कुल 153 सड़कें, गलियों, सीवरेज, पेयजल लाईन का कार्य कराया जायेगा। दक्षिणी विधान सभा में रु. 18.31 करोड़ की लागत से कुल 140 सड़कें, गलियों, सीवरेज, पेयजल लाईन का कार्य कराया जायेगा। वाराणसी कैण्ट विधानसभा क्षेत्र में रु.39.66 करोड़ की लागत से कुल 164 सड़कें, गलियों, सीवरेज, पेयजल लाईन का कार्य कराया जायेगा। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में रु0 17.91 करोड़ की लागत से 82 सड़कें, गलियों, सीवरेज, पेयजल लाईन का कार्य कराया जायेगा। शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में रु0 11.34 करोड़ की लागत से कुल 51 सड़कें, गलियों, सीवरेज, पेयजल लाईन का कार्य कराया जायेगा। साथ ही मा. महापौर के द्वारा 75 कुओं का जिर्णा द्धार कार्य का लोकार्पण किया गया, जिसमें कुल रु. 1.18 करोड़ की धनराशि व्यय हुई। साथ ही रु. 1.53 करोड़ की लागत से 8 अदद मलबा ट्रांसफर स्टेशन के कार्या का शिलान्यास किया गया। मा. महापौर के द्वारा नवविस्तारित 24 वार्डा के लिए रु. 5 करोड़ तथा पार्षद वार्ड के लिए रु. 7 करोड़ की लागत से मार्गप्रकाश के कार्या का शिलान्यास किया गया। पाण्डेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 व्यक्तियों की क्षमता का शेल्टर होम के कार्य का शिलान्यास किया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा नगर निगम के द्वारा कराये गये कार्या यथा-17 दिन 17 जी.वी.पी. प्वाइन्ट का विलोपन, दिनांक 2 सितम्बर से 17 सितम्बर तक चलाये गये स्वच्छता पखवाड़ा, नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्या, वृक्षारोपण के कार्या, पशुओं हेतु एनिमल बर्थ कन्ट्रोल तथा एन्टी रैबीज वैक्सीनेशन के कार्या आदि का विडियो प्रर्दशित कर प्रस्तुतिकरण किया गया। मा. महापौर के द्वारा इस आवसर पर नगर निगम के 7 कर्मचारियों को उनके सर्वात्तम कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मा.महापौर के द्वारा दिनांक-17 सितम्बर से दिनांक-02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के इस अवसर पर महापौर, जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जगदीश भाई पटेल, उपसभापति नरसिंह दास, पार्षद दल के उपनेता सुरेश कुमार चौरसिया तथा नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा मा. प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर एक साथ मिलकर 75 किलो के लड्डू को काटते हुए वितरण किया गया। मंत्र का संचालन जनसम्पर्क अधिकाकरी संदीप श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जगदीश भाई पटेल, उपसभापति नरसिंह दास, पार्षद दल के उपनेता सुरेश कुमार चौरसिया, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.के. चौधरी, सभी वार्डा के पार्षदगण सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।