MENU

वाराणसी के पूर्व जिलाधिकारी व कमिश्नर सौरभ चंद्रा अब नहीं रहे



 17/Sep/25

वाराणसी के पूर्व जिलाधिकारी एवं कमिश्नर सौरभ चंद्रा का मंगलवार, 16 सितम्बर की रात नोएडा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से प्रशासनिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है।

एक संवेदनशील प्रशासक और खेलप्रेमी

श्री चंद्रा न केवल एक सक्षम और ईमानदार प्रशासक थे, बल्कि एक बेहतरीन क्रिकेटर और खेलप्रेमी भी थे। बनारस में रहते हुए उन्होंने खेलों, विशेष रूप से क्रिकेट, के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व और प्रोत्साहन से कई युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिला।

उनके सम्मान में बुधवार को नदेसर स्थित आनंद मिश्रा के आवास पर एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें पत्रकार शुभाकर दुबे, आनंद प्रकाश अग्रवाल, राकेश कोचर, अजय बहादुर सिंह, रामगोपाल मोहले, संदीप सरीन, डॉ० सतीश जोशी, सतीश अंजान सहित अनेक लोग उपस्थित थे। सभी ने उन्हें याद करते हुए उनकी सरलता, कर्मनिष्ठा और मानवीयता की प्रशंसा की।

IAS सौरव चंद्रा के निधन की सूचना पर क्लाउन टाइम्स के प्रधान संपादक अशोक मिश्र ‘क्लाउन' ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि जब वे बनारस के डीएम थे, उस समय बतौर क्लाउन नाम से आज प्रेस में फोटो पत्रकार के रूप में कार्यरत था। कहा कि श्री चंद्रा साहब का उन्हें व्यक्तिगत सान्निध्य मिला था। वे बनारस में प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ आम जनमानस में भी अत्यंत लोकप्रिय थे। उस समय आज अखबार के चीफ रिपोर्टर गोपेश पाण्डेय से उनके आत्मीय संबंध थे। उनके स्नेह का कुछ अंश मुझे भी मिला। सेवानिवृत्ति के बाद भी उनसे कई बार मुलाकात और संवाद होते रहे।

उनका जाना क्लाउन टाइम्स परिवार के लिए भी अपूरणीय क्षति है। वे अपनी कर्मठता, विनम्रता और जनसेवा की भावना के लिए सदैव याद रहेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1146


सबरंग