इसमें मुख्य रूप से उपस्थित महेश भाई गुरुजी, अनिल भाई शास्त्री, आलोक पारेख, यश नागर, अश्विन नागर, कमलेश पटेल, जगदीश पटेल उपस्थित रहेI
">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें में जन्मदिवस पर गुर्जर छात्र चितानंद शास्त्री विद्यालय व काशी गुजरात समाज के संयुक्त तत्वाधान में 75 विप्र द्वारा माँ भगवती का रुद्राभिषेक व श्रींगार हुआ I हरि व हर की गुजरात की संस्था द्वारा संयुक्त पूजन किया गया तथा पूजन पाठ आचार्य सोमेश्वर पाठक ने कराया I इस अवसर पर 75 घी के दीपक भगवती के आगे जलाए गए और प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और भारत व भारतीय सनातन परंपरा को संगठित रखने की कामना किया I
इसमें मुख्य रूप से उपस्थित महेश भाई गुरुजी, अनिल भाई शास्त्री, आलोक पारेख, यश नागर, अश्विन नागर, कमलेश पटेल, जगदीश पटेल उपस्थित रहेI