MENU

75 दिवसीय वार्ड प्रवास के 58वें दिवस डॉ० नीलकंठ तिवारी ने दुर्गाकुंड में किया प्रवास, लगाई चौपाल व किया वृक्षारोपण



 17/Sep/25

वर्षों पुरानी सीवर की जटिल समस्या से बिफरे विधायक ने जीएम जलकल व सचिव को दिए कड़े निर्देश

वाराणसी । शहर दक्षिणी विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी अपने निर्वाचन क्षेत्र में 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम कर रहे हैं। जिसमें प्रतिदिन किसी एक वार्ड के मुहल्ले में प्रवास व जनसंपर्क कर, क्षेत्र की छोटी से छोटी मूलभूत समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। इसी क्रम में विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने आज वार्ड दुर्गाकुंड के नवाबगंज क्षेत्र में प्रवास किया । प्रवास के दौरान पैदल भ्रमण कर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया तथा जनसंपर्क किया। भ्रमण के दौरान क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर के पास घरों के आगे सीवरयुक्त जलजमाव पाया गया एवं कई स्थान पर चैम्बर ध्वस्त पाए गए। जिस पर विधायक काफ़ी नाराज दिखे तथा साथ चल रहे जलकल के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। संतुष्ट ना होने पर विधायक ने मौके पर जीएम जलकल एवं सचिव जलकल को बुलाया। तथा कड़े शब्दों में उक्त समस्या के संदर्भ सभी मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाने हेतु निर्देशित किया।

विधायक ने क्षेत्र में कूड़े का अंबार मिलने पर सफाई निरीक्षक को भी फटकार लगाई। क्षेत्र में जनता की शिकायत पर, वहाँ संचालित मांस की दुकानों को गंदगी ने फैलाने हेतु कड़ी चेतावनी देने हेतु अपर नगर आयुक्त को हर लापरवाह व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

इसके पश्चात विधायक ने चौपाल लगा लोगों का मार्गदर्शन पाया तथा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता मंडल प्रभारी वीरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष राजू सिंह डब्बू, पार्षद अक्षयबर सिंह, रत्नदेव सिंह शक्ति केंद्र संयोजक जे० पी० सिंह, शशि केशरी, राजमंगल पांडेय, शिवम सिंह ,लता गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रह ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4912


सबरंग