MENU

मंडलायुक्त ने विन्ध्यवासिनी नगर कालोनी तो जिलाधिकारी ने डीआईजी कालोनी में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश



 17/Sep/25

स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक आंदोलन है: मंडलायुक्त

17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक प्रदेशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में मंडलायुक्त एस० राजलिंगम द्वारा विन्ध्यवासिनी नगर कालोनी तो जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा डीआईजी कालोनी में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। उन्होंने सभी से स्वच्छता के इस अभियान में बढ़चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही अपने दैनिक जीवन में भी साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान देने को प्रेरित किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा आम जनों से वार्ता करते हुए नगर निगम के हर घर कूड़ा उठान समेत साफ-सफाई की भी जानकारियां हासिल की गयीं। मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में प्रतिभाग किया।

मंडलायुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने सभी नगर निगमों और निकायों को वार्ड स्तर पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, रामलीला स्थल और सार्वजनिक जगहों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में आज से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत हो रही है जिसको आमजनों के सहयोग से उत्सव की तरह मनाने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव समेत नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3111


सबरंग