MENU

काशी सांसद पेंटिंग स्केचिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ



 17/Sep/25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में काशी सांसद स्केचिंग, पेंटिंग एवं फोटोग्राफी 2025 प्रतियोगिता का शुभारंभ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्टेडियम के हाल में भव्य रूप से दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया। विभिन्न स्तर पर कक्षा 1 से 5 कक्षा 6 से आठ कक्षा 9 से 12 एवं सामान्य आयु वर्ग में प्रतिभागियों नें प्रतिभाग किया। तीन विकास खंड एवं पांच नगर क्षेत्र के प्रतिभागी अपने अपने पेंटिंग स्केचिंग एवं फोटोग्राफी को स्टैंड पर लगाकर प्रदर्शित किया जिसे निर्णायक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के हीरालाल प्रजापति, काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कला संकाय के हेड ऑफ डिपार्टमेंट अनिल विश्वकर्मा एवं जनपद वाराणसी के प्रख्यात फोटोग्राफर मनीष खत्री निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे। द्वारा अवलोकिता किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 17 सितंबर 2025 को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रतियोगिता में सभी वर्गों को मिलाकर कल 350 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया एवं लगभग 1000 दर्शक ने चित्रों का अवलोकन किया। प्रतियोगिता में जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह एवं विभिन्न विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहें जी एवं सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों ने प्रतियोगिता की खूब सराहना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9343


सबरंग