बैठक के दौरान विभिन्न गंभीर अपराधों और विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
लूट, नकबजनी, चोरी, हत्या एवं अन्य एस0आर0 केस के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा।
माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश।
निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा कर अपराध रोकथाम हेतु आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा।
सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज लंबित विवेचना (विशेषकर SC/ST Act, गौ-तस्करी/गोबध, NDPS Act, लूट, हत्या, दहेज हत्या, अपहरण, धर्म परिवर्तन, Gangsters Act, महिला संबंधी अपराध) की स्थिति की समीक्षा।
ITSSO पोर्टल पर लंबित विवेचना (विशेषकर बलात्कार एवं POCSO Act के मामले) तथा Jansunwai पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा।
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंभीर अपराधों की विवेचनाएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएं तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
">कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को अपराध नियंत्रण एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया तथा वरुणा जोन के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विभिन्न गंभीर अपराधों और विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
लूट, नकबजनी, चोरी, हत्या एवं अन्य एस0आर0 केस के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा।
माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश।
निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा कर अपराध रोकथाम हेतु आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा।
सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज लंबित विवेचना (विशेषकर SC/ST Act, गौ-तस्करी/गोबध, NDPS Act, लूट, हत्या, दहेज हत्या, अपहरण, धर्म परिवर्तन, Gangsters Act, महिला संबंधी अपराध) की स्थिति की समीक्षा।
ITSSO पोर्टल पर लंबित विवेचना (विशेषकर बलात्कार एवं POCSO Act के मामले) तथा Jansunwai पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा।
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंभीर अपराधों की विवेचनाएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएं तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।