वाराणसी, चोलापुर क्षेत्र के गोसाईपुर मोहांव गांव में स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर के सुंदरीकरण और पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित तीन कमरों के रिनोवेशन कार्य का लोकार्पण मंगलवार शाम को वाराणसी भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और अजगरा विधायक टी. राम ने संयुक्त रूप से किया। इस परियोजना पर कुल 89.39 लाख रुपये की लागत आई है।
लोकार्पण कार्यक्रम में हरहुआ ब्लॉक प्रमुख विनोद उपाध्याय, रेलवे बोर्ड समिति के सदस्य विनोद सोनकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, अखंड प्रताप सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, जित्तू सिंह, चारों मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल, विपिन राय, लक्ष्मण सिंह और अजय मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।
मंदिर परिसर में फीता काटने और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया। अजगरा विधायक टी. राम ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिल्पकारों के लिए शुरू की गई योजनाओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर शिल्पियों और विश्वकर्मा समाज के लिए प्रेरणा स्थल बनेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार, विशेष रूप से पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मार्गदर्शन में, प्रदेश भर में मंदिरों के जीर्णोद्धार और तालाबों के पुनरुद्धार का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है। गोसाईपुर मंदिर का यह रिनोवेशन कार्य उसी अभियन की एक कड़ी है।