रोटरी क्लब वाराणसी सेन्ट्रल द्वारा प्रवर्तित इण्टरैक्ट क्लब सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस, बाबतपुर कैंपस का सातवां पदग्रहण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर नई टीम की अध्यक्ष त्रिशा मिश्रा एवं सचिव अर्पिता तिवारी ने शपथ ग्रहण करते हुए अपने पद व कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रो संजय गुप्ता व अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रो संजय गुप्ता ने नई टीम को बधाई देते हुए युवाओं को व्यक्तित्व विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा, वंचित बच्चों की शिक्षा एवं नेतृत्व विकास कार्यक्रम क्लब की मुख्य गतिविधि होनी चाहिए।
विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने छात्रों को समाज के विकास हेतु आगे आने और देश को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ रो० अनिल के. जाजोदिया ने कहा कि इण्टरैक्ट क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल विकसित होता है तथा वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। रो० अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि विश्व भर में रोटरी क्लब द्वारा युवाओं को साथ लेकर सामाजिक विकास एवं विश्व शांति के दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है। 1962 में स्थापित इण्टरैक्ट क्लब की पुरे विश्व से 145 देशों में 15 हजार से अधिक शाखाएं है। और इसके सदस्य युवा काल से ही समाज सेवा में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे है।
अपने संबोधन में क्लब अध्यक्षा त्रिशा मिश्रा ने कहा कि इण्टरैक्ट केवल एक क्लब नहीं है, बल्कि यह सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति है। “सेवा से बढ़कर कुछ नहीं” की रोटरी की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए हम पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, बिजली बचत एवं हरित पृथ्वी के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष सुहानी व आयुषी ठाकुर, संयुक्त सचिव आरना सिंह व वरुण दिव्य मिश्रा, कोषाध्यक्ष शौर्य ओझा, निदेशक ओम, श्रेयस, जेसिका बिसेन, तनय श्रीवास्तव व अन्य शामिल रहे। इसके साथ ही 130 नए सदस्यों को सदस्यता पिन व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन तनय व प्रगति ने किया।
इस अवसर पर युवा निदेशक निर्मल जोशी, विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शिक्षक कामेश खिस्ते, दामिनी रघुवंशी, हिमानी पाण्डेय एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।