भेलूपुर वार्ड में दीपक साहनी द्वारा भवन सं० बी-2/36 भदैनी अंतर्गत बिना मानचित्र स्वीकृति के लगभग 1000 वर्गफीट क्षेत्रफल में जी+2 तलों के ऊपर तीन कमरों एवं लिफ्ट का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त भवन पूर्व में भी सील किया जा चुका था, जिसे पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया था। पुनः निर्माण कार्य करते पाए जाने पर आज दिनांक 16 सितम्बर को फिनिशिंग कार्य रुकवाकर स्थल को दोबारा सील कर दिया गया।
भेलूपुर वार्ड में आशीष जायसवाल व अन्य द्वारा भवन सं० बी-12/112-जे-4-5 गौरीगंज अंतर्गत स्वीकृत मानचित्र के विपरीत रोड वाइडनिंग क्षेत्र एवं सेटबैक को कवर करते हुए बी+जी+3 तलों का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य चोरी-छिपे एवं रात्रिकाल में कराया जा रहा था। आज फिनिशिंग कार्य को बंद कराकर भवन को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया।
भेलूपुर वार्ड में राजेश, मनोज व अन्य द्वारा लेन नं०-14 में भवन सं० बी-2/200-ए-30 के सामने, रविन्द्रपुरी अंतर्गत लगभग 2800 वर्गफीट क्षेत्रफल में बिना स्वीकृत मानचित्र के कॉलम निर्माण एवं बी+जी+3 तलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। यह कार्य भी रात्रिकाल में संचालित हो रहा था, जिसे रोककर स्थल को सील किया गया।
उक्त मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार एवं अवर अभियंता सोनू कुमार तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्गद्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
">वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जोन-04 क्षेत्र में तीन स्थलों पर अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए नगर निगम की टीम द्वारा भवनों को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया।
भेलूपुर वार्ड में दीपक साहनी द्वारा भवन सं० बी-2/36 भदैनी अंतर्गत बिना मानचित्र स्वीकृति के लगभग 1000 वर्गफीट क्षेत्रफल में जी+2 तलों के ऊपर तीन कमरों एवं लिफ्ट का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त भवन पूर्व में भी सील किया जा चुका था, जिसे पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया था। पुनः निर्माण कार्य करते पाए जाने पर आज दिनांक 16 सितम्बर को फिनिशिंग कार्य रुकवाकर स्थल को दोबारा सील कर दिया गया।
भेलूपुर वार्ड में आशीष जायसवाल व अन्य द्वारा भवन सं० बी-12/112-जे-4-5 गौरीगंज अंतर्गत स्वीकृत मानचित्र के विपरीत रोड वाइडनिंग क्षेत्र एवं सेटबैक को कवर करते हुए बी+जी+3 तलों का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य चोरी-छिपे एवं रात्रिकाल में कराया जा रहा था। आज फिनिशिंग कार्य को बंद कराकर भवन को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया।
भेलूपुर वार्ड में राजेश, मनोज व अन्य द्वारा लेन नं०-14 में भवन सं० बी-2/200-ए-30 के सामने, रविन्द्रपुरी अंतर्गत लगभग 2800 वर्गफीट क्षेत्रफल में बिना स्वीकृत मानचित्र के कॉलम निर्माण एवं बी+जी+3 तलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। यह कार्य भी रात्रिकाल में संचालित हो रहा था, जिसे रोककर स्थल को सील किया गया।
उक्त मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार एवं अवर अभियंता सोनू कुमार तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्गद्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।