Whatsapp
Facebook
Google
Linkedin
Twitter
जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने विशेष जांच समिति को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रकरण की विस्तृत जांच करके अपनी संयुक्त जांच आख्या शीघ्र उपलब्ध कराए।
">
Email
-->
वाराणसी। मंदिर दर्शन के पश्चात घर लौट रहे अधिवक्ता शिवा सिंह व थाना भेलूपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के मध्य रथयात्रा चौराहा पर उत्पन्न हुए विवाद से संबंधित प्रकरण में जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने 13 सितंबर की रात्रि में जांच हेतु तीन सदस्यी विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन किया है। जिसमें अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अध्यक्ष के अलावा अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर शामिल हैं।
जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने विशेष जांच समिति को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रकरण की विस्तृत जांच करके अपनी संयुक्त जांच आख्या शीघ्र उपलब्ध कराए।