उद्यमियों पर पेनाल्टी स्वरूप अतिरिक्त बिल भारित करने के संबंध में विद्युत विभाग को उद्यमियों के साथ बैठकर इसको एक सप्ताह में निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य अभियन्ता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करके उचित समाधान को कहा गया।
यूपीसीडा द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 में जर्जर सड़क नाली, सीसी ड्रेन, सड़क अपग्रेडेशन, फुटपाथ, ट्रक पार्किंग निर्माण, नालियाँ, वृक्षारोपण इत्यादि के कार्य प्रगति पर हैं जिसका की लगभग 70% कार्य पूरा हो चुका है।
प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा अवैध ईंट भट्ठा निर्माण तथा उनसे होने वाले प्रदूषण के संबंध में बताया गया कि कुल 91 भट्ठा को बंद किया गया है। मंडलायुक्त द्वारा अवैध ईंट भट्ठा के खिलाफ कार्रवाई हेतु मंडल के जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने को कहा जिससे की प्रशासन के सहयोग से अपेक्षित कार्रवाई की जा सके।
औद्योगिक आस्थान चाँदपुर में सफाई व्यवस्था के संबंध में नगर निगम तथा औद्योगिक संस्थान के बीच एक तार्किक शुल्क पर सहमति हो चुकी है। रामनगर औद्योगिक एरिया में अप्रोच रोड के संबंध में एनएचएआई द्वारा बताया गया कि सुरक्षा दृष्टिकोण से उक्त के संबंध में सड़क निर्माण सम्भव नहीं है। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सफाई तथा कूड़ा निस्तारण हेतु अनुबंध गठित कर कार्य प्रगति पर है। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्मार्ट मीटर खराब होने की समस्या पर मंडलायुक्त द्वारा कैंप लगातार समस्याओं के समाधान हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जोनल, माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल वाराणसी की मध्यस्थता एवं सुलह हेतु सूचीबद्ध विभिन्न संदर्भों को भी रखा गया जिसमें कमला प्रेस बनाम श्रीवत्स टेक्सटाइल में अवार्ड करने को कहा गया। सार्थक एग्री फूड बनाम वीकेएस प्रोडक्ट, बिहार तथा युरो ग्रीन बायो प्रोडक्ट लि० वाराणसी बनाम विशाल बीज जौनपुर के मामलों को अवॉर्ड किया गया।
लोलार्क पॉलीटेक् बनाम एस एस पॉलिपैक कानपुर को साथ बैठकर दोनों पक्ष ने समझौता कर लिया। लोलार्क पॉलीटेक् बनाम जफा कमफीड पुणे के मामले को आर्बिट्रेशन में लिया गया। हॉक्स सिक्योरिटी बनाम रमाडा प्लाजा कैंटोमेंट के बीच लंबित पेमेंट के मामले में समझौते से निस्तारण नहीं होने पर आर्बिट्रेशन में लिया गया। माहेश्वरी सिल्क बनाम धनलक्ष्मी फैशन कोलकाता तथा गौतम डेवलपर बनाम मनपसंद बेवरेज के मामलों को अवार्ड करने को कहा गया।
संदीप इंटरप्राइजेज बनाम पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मामले को एक अंतिम मौका दिया गया। बनारस एग्रो बनाम शिवांश मशीनरी को आर्बिट्रेशन में लेने को गया। युरो रिसर्च बनाम मल्टीस्ट्रीम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के मामले में एक अंतिम मौका दिया गया।
बैठक में अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत मंडल के जिलों के उपायुक्त उद्योग तथा भारी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।
">वाराणसी। मंडलायुक्त एस० राजलिंगम की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में उद्योग बंधुओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी नये सब-स्टेशन की स्थापना हेतु 4.16 करोड़ बजट की मांग के संबंध में बताया गया कि प्रस्ताव को बिजनेस प्लान 2025-26 को स्वीकृति मिल गयी है। मंडलायुक्त ने प्रस्ताव को डेट व समयबद्ध कराकर कार्य कराने को कहा।
उद्यमियों पर पेनाल्टी स्वरूप अतिरिक्त बिल भारित करने के संबंध में विद्युत विभाग को उद्यमियों के साथ बैठकर इसको एक सप्ताह में निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य अभियन्ता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करके उचित समाधान को कहा गया।
यूपीसीडा द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 में जर्जर सड़क नाली, सीसी ड्रेन, सड़क अपग्रेडेशन, फुटपाथ, ट्रक पार्किंग निर्माण, नालियाँ, वृक्षारोपण इत्यादि के कार्य प्रगति पर हैं जिसका की लगभग 70% कार्य पूरा हो चुका है।
प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा अवैध ईंट भट्ठा निर्माण तथा उनसे होने वाले प्रदूषण के संबंध में बताया गया कि कुल 91 भट्ठा को बंद किया गया है। मंडलायुक्त द्वारा अवैध ईंट भट्ठा के खिलाफ कार्रवाई हेतु मंडल के जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने को कहा जिससे की प्रशासन के सहयोग से अपेक्षित कार्रवाई की जा सके।
औद्योगिक आस्थान चाँदपुर में सफाई व्यवस्था के संबंध में नगर निगम तथा औद्योगिक संस्थान के बीच एक तार्किक शुल्क पर सहमति हो चुकी है। रामनगर औद्योगिक एरिया में अप्रोच रोड के संबंध में एनएचएआई द्वारा बताया गया कि सुरक्षा दृष्टिकोण से उक्त के संबंध में सड़क निर्माण सम्भव नहीं है। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सफाई तथा कूड़ा निस्तारण हेतु अनुबंध गठित कर कार्य प्रगति पर है। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्मार्ट मीटर खराब होने की समस्या पर मंडलायुक्त द्वारा कैंप लगातार समस्याओं के समाधान हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जोनल, माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल वाराणसी की मध्यस्थता एवं सुलह हेतु सूचीबद्ध विभिन्न संदर्भों को भी रखा गया जिसमें कमला प्रेस बनाम श्रीवत्स टेक्सटाइल में अवार्ड करने को कहा गया। सार्थक एग्री फूड बनाम वीकेएस प्रोडक्ट, बिहार तथा युरो ग्रीन बायो प्रोडक्ट लि० वाराणसी बनाम विशाल बीज जौनपुर के मामलों को अवॉर्ड किया गया।
लोलार्क पॉलीटेक् बनाम एस एस पॉलिपैक कानपुर को साथ बैठकर दोनों पक्ष ने समझौता कर लिया। लोलार्क पॉलीटेक् बनाम जफा कमफीड पुणे के मामले को आर्बिट्रेशन में लिया गया। हॉक्स सिक्योरिटी बनाम रमाडा प्लाजा कैंटोमेंट के बीच लंबित पेमेंट के मामले में समझौते से निस्तारण नहीं होने पर आर्बिट्रेशन में लिया गया। माहेश्वरी सिल्क बनाम धनलक्ष्मी फैशन कोलकाता तथा गौतम डेवलपर बनाम मनपसंद बेवरेज के मामलों को अवार्ड करने को कहा गया।
संदीप इंटरप्राइजेज बनाम पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मामले को एक अंतिम मौका दिया गया। बनारस एग्रो बनाम शिवांश मशीनरी को आर्बिट्रेशन में लेने को गया। युरो रिसर्च बनाम मल्टीस्ट्रीम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के मामले में एक अंतिम मौका दिया गया।
बैठक में अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत मंडल के जिलों के उपायुक्त उद्योग तथा भारी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।