MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी पर विशेष सत्र आयोजित



 15/Sep/25

#ApexHospital ! एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी में चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की संरक्षता में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी की रोकथाम और स्वस्थ होने के मार्ग विषय पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पैरा शूटिंग चैम्पीयनशिप 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट सुश्री सुमेधा पाठक, गोल्ड मेडलिस्ट द्वारा अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया गया सत्र में स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ स्वरूप पटेल, ऑक्युपेशनल थेरेपी विशेषज्ञ डॉ सौम्याश्री न्यूरो रिहैब विशेषज्ञ प्रो. डॉ. सौरभ आनंद, मनोवैज्ञानिक डॉ विभा सरन आदि वक्ताओं ने प्रतिभागियों को स्पाइनल कॉर्ड की सुरक्षा, रिकवरी के मार्ग और गिरने के दौरान लिए जाने वाले प्रीवेन्शन, कारण, बचाव, और रिहैबलिटेशन के उचित तरीकों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुमेधा पाठक ने अपने संघर्षमय सफ़र के बारे में बताते हुए ज्यादा से ज्यादा रिहैब सेंटर खोलने हेतु प्रेरित किया। साथ ही एपेक्स हॉस्पिटल में सफल ट्रीटमेंट एवं रीहैब करा रही बिहार पुलिस सेवा में कार्यरत बदमाशों द्वारा गोली मारने से पैराप्लेजिया से ग्रसित हुई सरिता कुमारी ने अपनी संवेदनात्मक आपबीती से समस्त प्रतिभागियों को भावुक कर दिया। सत्र का संचालन प्रो. डॉ. पुनीत जायसवाल, प्राचार्य, एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1217


सबरंग