MENU

दी बनारस क्लब के चुनाव में डॉ. NP सिंह के खेमें से नवीन कपूर हुए सचिव



 14/Sep/25

वाराणसी के प्रतिष्ठित दि बनारस क्लब लि. वाराणसी के वर्ष 2025 के प्रबंध समिति चुनाव में सर्वाधिक पांच सदस्यों के साथ एक तरफा मुकाबले में इस बार डॉ.एनपी सिंह और नवीन कपूर के पैनल को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई है।
वहीं दूसरी ओर बनारस क्लब के पूर्व सचिव डॉ. दीपक मधोक के पैनल को केवल 2 सदस्यों को ही जीत हासिल हुई है। 
बता दें कि पिछले चुनाव में डॉ. दीपक मधोक के पैनल से जीत हासिल करने वाले निवर्तमान सचिव डॉ. एनपी सिंह इसबार श्री मधोक से अलग होकर नवीन कपूर के साथ लामबंद हो गए और इनके साथ पूर्व सचिव दीपक माहेश्वरी तथा अन्य पूर्व पदाधिकारियों ने गोलबंदी करके इतनी बड़ी जीत हासिल किया है। इसी का परिणाम रहा की जहाँ एक ओर अपनी लोकप्रियता और कड़े तेवर के चलते बनारस क्लब में 9 बार सचिव रहे डॉ. दीपक माधोक के साथ उनके पैनल से केवल अतुल कुमार सेठ जीत हासिल करने में कामयाब रहे, वहीं दूसरी हो डॉ. एनपी सिंह, नवीन कपूर और दीपक माहेश्वरी के पैनल से कुल पांच प्रबंध समिति के सदस्यों ने जीत हासिल करके बनारस क्लब में अपना दबदबा कायम किया।
बताते चलें कि पिछले 3 बार से पूर्व सचिव डॉ.दीपक मधोक और उनके पैनल की जीत होने के चलते दीपक माहेश्वरी तथा उनकी टीम का वर्चस्व समाप्त हो चुका था, जिन्हें हटाने के लिए दीपक माहेश्वरी ने निवर्तमान सचिव डॉ. NP सिंह को अपने पैनल में शामिल करके इस बार के मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया था, इसी का परिणाम रहा की सभी दिग्गज एक साथ एक पैनल में आकर इतनी बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
बनारस क्लब के चुनाव में अमित कुमार अग्रवाल 573, अतुल सेठ (CA) 817, डॉ. NP सिंह 761, डॉ.दीपक मधोक 715, धवल प्रकाश अग्रवाल 534, गौरव दास 'विक्की' 646, जयदीप सिंह 'बबलू' 652, मनीष माहेश्वरी 534, मोहित मोहल्ले 448, नवीन कपूर 688, डॉ.संजय गर्ग 335 मतों के साथ सभी निर्वाचित हुए।
निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात निर्वाचित सदस्यों ने सचिव पद के लिए नवीन कपूर के नाम पर मोहर लगा दिया। अंत में सभी सदस्यों ने सचिव नवीन कपूर को बधाई दिया।
 इस पूरे चुनाव को संपन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार वर्मा रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3862


सबरंग