MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में गुणवत्तापूर्ण उपचार हेतु एनएबीएच 6वें एडिशन का सर्विलांस निरीक्षण सम्पन्न



 13/Sep/25

नेशनल बोर्ड ऑफ़ हॉस्पिटल एक्रीडियेशन (एनएबीएच) द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल को वाराणसी में आगामी 2 वर्षों के लिए 6वें एडिशन की पहली पूर्ण एनएबीएच मान्यता हेतु उच्च गुणवत्तापूर्ण उपचार की नवीनतम तकनीकियों एवं ऑर्गन ट्रांसप्लांट – किड्नी एवं लिवर हेतु आज 3 दिवसीय सर्विलांस निरीक्षण सम्पन्न हुआ। एनएबीएच द्वारा गठित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नवीनतम 6वें एडिशन के 651 मानकों का 3 दिन गहन निरीक्षण किया, जिसमें एपेक्स खरा उतरा। इसके लिए एपेक्स की निदेशिका डॉ० अंकिता पटेल के नेतृत्व  एवं डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह की देख-रेख में 55 पूर्णकालिक एवं 37 विजिटिंग चिकित्सकों, 17 मेडिकल ऑफिसर, 41 क्लिनिकल असिस्टेंट,119 टेक्नोलॉजिस्ट, 362 नर्सिंग केयर स्टाफ सहित, नर्सिंग सुपरिन्टेंडेंट, मैट्रन, आईसीएन, बायोमेडिकल इंजिनियर, प्रोजेक्ट हेड, क्वालिटी मेनेजर, पेशेंट कॉउन्सेलर की एक विशेष टीम भी गठित है।  
एपेक्स के चेयरमैन डॉ० एसके सिंह ने अवगत कराया कि एनएबीएच मान्यता के अंतर्गत अब ऑर्गन ट्रांसप्लांट – किड्नी एवं लिवर, रोबाटिक जोड़ प्रत्यारोपण, एडवांस्ड लैप्रोस्कोपी, गाइने ऑनकोलॉजी, नवीनतम रेडिएशन तकनीकों, कीमोथेरपी, मेडिकल एवं सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, हेमेटोलोजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, एनेस्थेसिया एवं क्रिटिकल केयर लेवल-4 आईसीयू, इंटरवेशनल कार्डियोलॉजी व कैथलैब मैनेजमेंट, कार्डियो थोरेसिक एवं वस्क्यूलर सर्जरी, अस्थि रोग, स्पाइन सर्जरी, जोड़ प्रत्यारोपण, स्पोर्ट्स मैडिसिन, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, जनरल सर्जरी, पेट एवं लीवर रोग, एंडोक्राइनोलोजी, मूत्र एवं गुर्दा रोग, गुर्दा रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जनरल मेडिसिन (फिजिशियन), पल्मोनरी, बाल रोग, नाक कान गला, दन्त रोग, नेत्र रोग, प्लास्टिक एवं पुनर्निर्माण 8, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी आदि विभागों के साथ मरीजों एवं कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा निजी क्षेत्र के हॉस्पिटलों के लिए निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही कार्य करना होगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7090


सबरंग