MENU

समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान अंतर्गत नामित प्रबुद्धजनों के साथ बैठक हुई आयोजित



 13/Sep/25

जनपदवासी क्यू आर कोड या पोर्टल के माध्यम अपने सुझाव भेजकर समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान का बने हिस्सा : डीएम

वाराणसी। जनपद के नोडल अधिकारी डॉ० राजशेखर द्वारा समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान की जागरूकता हेतु विभिन्न लक्षित समूहों के साथ विगत आठ वर्षों में प्रदेश की विकास यात्रा के संबंध में राज्य के विकास हेतु रोड मैप पर चर्चा / फीडबैक प्राप्त करने संबंधी बैठक का आयोजन सर्किट हाऊस सभागार में हुआ। शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों डॉ० प्रेम कुमार गौतम, डॉ० नवीन कुमार व डॉ० संतोष कुमार सदस्यीय टीम भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए एवं अपने विचार साझा किए।

उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के तहत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

नोडल अधिकारी डॉ० राजशेखर द्वारा संकल्प अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि आजादी के 100 वर्षों बाद 2047 में हम देश/प्रदेश को जैसा देखना चाहते हैं उस दिशा में ही हम सभी का सामुहिक प्रयास होना चाहिये। उक्त क्रम में ही सरकार सभी के सुझावों को शामिल करने हेतु विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 अभियान चलाते हुए सभी के सुझावों/नवाचारों को शामिल किया जायेगा।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि तेज गति से बदलाव हो रहा है। समाज को भी विकास की तेज गति को देखते हुए उस हिसाब से बदलाव को लेना होगा। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के संकल्पों को सभी के सामने रखा। कहा हमें सुविधाओं को विकसित करने हेतु लगातार प्रयास करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सभी के सुझावों को देखते हुए उस पर विचार करके कार्य किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश@ 2047 विषय की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए सभी से अपने अमूल्य सुझावों को देने हेतु कहा। जनपद के विकास हेतु समस्त जनपदवासियों से उनके द्वारा अपने सुझाव पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in के माध्यम से दिए जाने हेतु अपील किया गया।

विकसित संकल्प अभियान में महिला समूह एवं श्रमिक संगठनों तथा उद्यमियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए सभी के सुझावों को लिया गया। पीओ डूडा निधि वाजपेयी द्वारा नोडल अधिकारी के समक्ष विकसित उत्तर प्रदेश में शहरी आजीविका मिशन की भूमिका समेत विभिन्न आयामों की जानकारी दी गयी। उन्होंने 2025 से 2047 तक की कार्य योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। डीसी एनआरएलएम पवन सिंह द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समेत विभिन्न समूहों द्वारा की जा रही आर्थिक गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी गयीं, साथ ही संचालित योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों के बारे में बैठक में श्रम विभाग द्वारा भी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी सभी के समक्ष साझा की गयी।

बैठक में समूह की महिलाओं तथा श्रमिक समूहों द्वारा अपने सुझाव देते हुए कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को कम व्याज पर लोन देने, बालिकाओं की शिक्षा तथा उच्च शिक्षा पर जोर देने, स्किल डेवलपमेंट की उचित व्यवस्था करने, श्रमिक कानूनों को पूरी तरह लागू करने, श्रमिकों के पंजीकरण समेत स्ट्रीट वेंडर की उचित सुरक्षा व्यवस्था करने समेत विभिन्न सुझाव दिये गये।

विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश उद्यमी संवाद में उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा द्वारा उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं समेत मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, उद्योगों के विकास ,संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह द्वारा वाराणसी में मौजूद पर्यटन की विभिन्न सम्भावनाओं समेत विकास प्राधिकरण द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में हुए विकास समेत अन्य मौजूद चैलेंज पर सभी का ध्यान आकर्षित किया। हथकरघा सहित विभिन्न व्यापारी संगठन, टूरिस्ट गाइड संगठन, होटलियर्स, रियल स्टेट एवं उद्यमियों ने 2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश बनाए जाने हेतु अपने अपने सुझाव दिए। उद्यमियों द्वारा अपने सुझावों को देते हुए कुशल कारीगरों की उपलब्धता हेतु स्किल मैनपावर हेतु उचित सुझाव दिया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था करने, श्रमिक कानूनों, जेम पोर्टल के सरलीकरण किए जाने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर वीडियो क्लिप के माध्यम से स्कैनर द्वारा स्कैन कर उस पर भाषा का चयन करते हुए अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से अपने विचार साझा करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीडीओ द्वारा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने, अपने परिवार वालों, कार्यालय में आगंतुकों से भी फीडबैक/सुझाव लिए जाने एवं आम जन में प्रेरित किए जाने का निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6483


सबरंग