कार्यक्रम का शुभारंभ चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि “संकल्प संस्था की सबसे बड़ी पूंजी समाज का विश्वास है। हमारी सोच है कि कोई भी भूखा या प्यासा न रहे। प्रसाद वितरण का यह प्रयास केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारा कर्तव्य है। जब श्रद्धालुओं के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता देखते हैं तो लगता है कि हमारा प्रयास सार्थक है।”
इस सेवा कार्य में अंकुर अग्रवाल, श्रीमती आशा अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल व मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संजय अग्रवाल "गिरिराज", पवन राय, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, रंजनी यादव, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।
">वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वावधान में प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी प्रसाद (खिचड़ी) के साथ मिष्ठान व नमकीन का वितरण किया और जल सेवा भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि “संकल्प संस्था की सबसे बड़ी पूंजी समाज का विश्वास है। हमारी सोच है कि कोई भी भूखा या प्यासा न रहे। प्रसाद वितरण का यह प्रयास केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारा कर्तव्य है। जब श्रद्धालुओं के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता देखते हैं तो लगता है कि हमारा प्रयास सार्थक है।”
इस सेवा कार्य में अंकुर अग्रवाल, श्रीमती आशा अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल व मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संजय अग्रवाल "गिरिराज", पवन राय, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, रंजनी यादव, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।