MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण जोन -4 की प्रवर्तन टीम ने ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी में अवैध निर्माण किया सील



 12/Sep/25

वाराणसी 12 सितम्बर 2025 को वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4,वार्ड-नगवां के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयीl

जोन-4,वार्ड-नगवां के अंतर्गत सददाम हुसैन पुत्र स्व० अहमद हाजी, द्वारा भवन संख्या-एन-13/35ए-163-बी, अराजी नं० 306, बृज एन्क्लेव सरायसुरजन,वार्ड-नगवां, जिला-वाराणसी पर स्वीकृत मानचित्र सं० VDA/BP/22-23/1116 के विपरीत लगभग 22.94 M. X 25.24 M.=579.00 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में फ्रंट सेटबैक,साइड सेटबैक, रेयर सेटबैक को प्रभावित करते हुए तृतीय तल पर सेटरिंग का कार्य किये जाने पर सम्पूर्ण अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुए दिनांक 29.7.2024 को स्थल सिल कर पुलिस अभिरक्षा में सौप दिया गया था l परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा सील आदेश का उल्लघन कर चोरी -छिपे एवं रात्रि काल में निर्माण कार्य कराये जाने के कारण पुनः अनाधिकृत निर्माण प्रारम्भ होने की शिकायत प्राप्त होने के कारण अनाधिकृत निर्माण परिसर को आज दिनांक 12/09/2025 को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम तथा पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध निर्माण को सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी l मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार,अवर अभियंता आदर्श निराला प्रवर्तन टीम उपस्थित रही l

वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8042


सबरंग