MENU

हरहुआ में पुलिस मुठभेड़, ट्रक लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार



 12/Sep/25

वाराणसी | थाना बड़ागांव पुलिस ने गुरुवार को हरहुआ क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद ट्रक लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश हाईवे पर ट्रकों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे। पुलिस को डेल्टा से सूचना मिली थी कि एक सफेद होंडा सिटी कार संदिग्ध हालात में तेज़ी से हरहुआ की ओर बढ़ रही है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हरहुआ-कोइराजपुर अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की। संदिग्ध वाहन पुलिस को देखकर सर्विस लेन की ओर मुड़ा और रिंग रोड की ओर भागा, लेकिन सड़क किनारे बालू में फंसकर रुक गया। कार से तीन लोग बाहर निकले, जिनमें से दो खेतों की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे को मौके से दबोच लिया गया।

तीनों की पहचान प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले मोहम्मद गुफरान, दीपक सिंह और तौकीर के रूप में हुई है। पूछताछ में इन लोगों ने कबूल किया कि वे रात के समय ट्रकों को निशाना बनाकर मोबाइल और नकदी लूटते थे। वे बाहरी राज्यों के ट्रकों को टारगेट करते थे क्योंकि उनके चालकों द्वारा स्थानीय थानों में शिकायतें कम दर्ज होती हैं। हाल ही में थाना जंसा क्षेत्र में हुई ट्रक लूट की घटना में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है। इस घटना में लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

बरामद सामान:

  • होंडा सिटी कार
  • दो तमंचे व कारतूस
  • एक लूटा गया मोबाइल फोन

अपराधिक इतिहास:

मोहम्मद गुफरान के खिलाफ प्रयागराज, आज़मगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, हमीरपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर और अमेठी समेत कई जिलों में कुल 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, गैंगस्टर एक्ट और बिजली चोरी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।

दीपक सिंह के खिलाफ प्रयागराज, अयोध्या और जौनपुर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

तौकीर का फिलहाल कोई पूर्व आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन अन्य जिलों से जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरोह द्वारा इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9433


सबरंग