MENU

राष्‍ट्रीय जन उद्योग व्‍यापार संगठन की नयी टीम गठित



 01/Aug/20

वाराणसी व्‍यापार मण्‍डल के अध्‍यक्ष अजित सिंह बग्‍गा के सामाजिक और व्‍यापारिक दायित्‍वों के प्रति पूर्ण समर्पण को देखते हुए राष्‍ट्रीय जन उद्योग व्‍यापार संगठन द्वारा उत्‍तर प्रदेश व बिहार प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये राष्‍ट्रीय वरिष्‍ठ संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित गुप्‍ता द्वारा संगठनको मजबूत बनाने में वाराणसी की महत्‍ता को देखते हुए रमेश निरंकारी को प्रदेश उपाध्‍यक्ष, नन्‍हे जायसवाल को जिलाध्‍यक्ष एवमं संतोष सिंह को आईटी सेल प्रभारी नियुक्‍त किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4722


सबरंग