वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम अपने भारत दौरे के अंतर्गत वाराणसी प्रवास के तीसरे दिन शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा रामगुलाम के साथ मंदिर परिसर में विधिवत रूप से दर्शन-पूजन किया। इस आध्यात्मिक अनुभव से अभिभूत होकर उन्होंने बाबा विश्वनाथ से विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
दर्शन-पूजन के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन मफतभाई पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें मंदिर की परंपरा के अनुसार स्वागत एवं दर्शन की व्यवस्था कराई गई।
काशी विश्वनाथ मंदिर भ्रमण के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम का यह दौरा भारत और मॉरीशस के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।