Whatsapp
Facebook
Google
Linkedin
Twitter
Email
-->
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के सतत एवं नियोजित विकास हेतु प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में वीडीए द्वारा त्वरित मानचित्र स्वीकृति की कार्यवाहियाँ संपादित की जा रही है। वाराणसी शहर को विश्वस्तरीय शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एसएएस विद्यापीठ फाउंडेशन के निदेशक यश पांडे पुत्र अशोक कुमार पांडे एवं अनीश पांडे पुत्र अशोक कुमार पांडे द्वारा आराजी नंबर- 16, 17, 18, 21 और 23, मौजा- अनंतपुर, परगना- कसवार सरकारी, तहसील- सदर, जिला- वाराणसी पर 5988.76 वर्ग मीटर के भूखंड पर प्रस्तावित बिरला ओपेन माइंड इन्टरनेशनल स्कूल का मानचित्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया जिसे वीडीए द्वारा मात्र 72 घंटे में स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। मानचित्र स्वीकृति के उपरांत क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था के स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।