MENU

वीडीए द्वारा 1150 बच्चों का क्षमतायुक्त बिरला ओपेन माइंड इन्टरनेशनल स्कूल को 72 घंटे में मिली स्वीकृति



 11/Sep/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के सतत एवं नियोजित विकास हेतु प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में वीडीए द्वारा त्वरित मानचित्र स्वीकृति की कार्यवाहियाँ संपादित की जा रही है। वाराणसी शहर को विश्वस्तरीय शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एसएएस विद्यापीठ फाउंडेशन के निदेशक यश पांडे पुत्र अशोक कुमार पांडे एवं अनीश पांडे पुत्र अशोक कुमार पांडे द्वारा आराजी नंबर- 16, 17, 18, 21 और 23, मौजा- अनंतपुर, परगना- कसवार सरकारी, तहसील- सदर, जिला- वाराणसी पर 5988.76 वर्ग मीटर के भूखंड पर प्रस्तावित बिरला ओपेन माइंड इन्टरनेशनल स्कूल का मानचित्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया जिसे वीडीए द्वारा मात्र 72 घंटे में स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। मानचित्र स्वीकृति के उपरांत क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था के स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।

  •  एसएएस विद्यापीठ फाउंडेशन द्वारा नवीन भवन निर्माण उपविधि-2025 और वाराणसी मास्टर प्लान 2031 के अनुसार प्रस्तावित बिरला इन्टरनेशनल स्कूल अनंतपुर, परगना- कसवार सरकार में प्रस्तावित किया जा रहा है।
  •  लगभग 1150 बच्चों के क्षमतायुक्त प्रस्तावित स्कूल भवन बेसमेंट, स्टिल्थ एवं सात तलों का प्रस्तावित है।
  •  स्कूल भवन परिसर में 64 कार पार्किंग का प्रावधान किया गया है, इसके अतिरिक्त 10 स्कूल बस की पार्किंग प्राविधानित है।
  •  विकासकर्ताओं द्वारा कुल 2.0 एफ़एआर का उपयोग किया गया है।
  •  प्रस्तावित स्कूल में 570 वर्ग मीटर का हरित मैदान उपलब्ध / प्रावधान प्रस्तावित किया गया है।
  •  प्रस्तावित परियोजना का कुल बिल्ट-अप क्षेत्रफल 9878 वर्ग मीटर है।
  •  सौर जल तापन प्रणाली, फोटोवोल्टिक इकाई, इंडोर स्पोर्ट्स रूम, फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी लैब, कंप्यूटर लैब, रीडिंग रूम, मैनेजर एवं अधिकारी कक्ष, स्टाफ रूम, कैंटीन इत्यादि सुविधाओं को प्रस्तावित किया गया है।
  •  इसके अतिरिक्त स्कूल द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पावर सिस्टम का प्रावधान तथा ठोस अपशिष्ट के नियमानुसार उचित निस्तारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9244


सबरंग