MENU

थाना नोनहरा पुलिस की पिटाई से दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, 6 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 लाइन हाजिर



 11/Sep/25

पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण ने आज जनपद गाजीपुर के थाना नोनहरा क्षेत्र में हुई संदिग्ध मौत के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई मृतक सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखु उपाध्याय (35 वर्ष), निवासी ग्राम चकरुकुन्दीपुर, थाना नोनहरा की मृत्यु से संबंधित प्रकरण में की गई है।

डीआईजी श्री वैभव कृष्ण ने आज स्वयं थाना नोनहरा पहुंचकर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी गाजीपुर को मजिस्ट्रेटीयल जांच के लिए पत्र भेजा गया है।

मामले की प्राथमिक जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और संदिग्ध भूमिका सामने आने पर थाना नोनहरा से जुड़े कुल 11 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई है। इसमें 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

यह विवाद नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव के दो पक्षों ओंकार राय और अरविंद राय के बीच बिजली के पोल गाड़ने को लेकर शुरू हुआ था। ओंकार राय अपने ट्यूबवेल पर बिजली लाइन लगाने के लिए पोल अरविंद राय के खेत से ले जाना चाहते थे, लेकिन अरविंद राय ने इसका कड़ा विरोध किया। इस मामले में अरविंद राय के पक्ष में शेरपुर गांव निवासी भाजपा नेता राजेश राय बागी 20 समर्थकों के साथ नोनहरा थाने पर पहुंचे और पुलिस से वार्ता की मांग की। जब पुलिस ने वार्ता से इनकार किया, तो ये लोग थाने के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने लगे परन्तु पुलिस द्वारा रविवार की रात भाजपा नेताओं के प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। मृतक की पहचान रुकुंदीपुर गांव निवासी सीताराम उपाध्याय के रूप में हुई है।

निलंबित पुलिसकर्मी:

  • वेंकटेश तिवारी – प्रभारी निरीक्षक, थाना नोनहरा
  • अवधेश कुमार राय – उप निरीक्षक
  • नागेंद्र सिंह यादव – मुख्य आरक्षी
  • धीरज सिंह – आरक्षी
  • अभिषेक पाण्डेय – आरक्षी
  • राकेश कुमार – आरक्षी

लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी:

  • कमलेश गुप्ता – उप निरीक्षक
  • जुल्फिकार अली – उप निरीक्षक
  • मुलायम सिंह – आरक्षी
  • राघवेंद्र मिश्रा – आरक्षी
  • राजेश कुमार – आरक्षी

डीआईजी ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच पारदर्शी तरीके से की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2922


सबरंग