MENU

फेसबुक रील से अवैध निर्माण का प्रचार, प्राधिकरण की त्वरित कार्रवाई में भवन सील



 11/Sep/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए आज ज़ोन-1 में एक बड़े निर्माण स्थल को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड-शिवपुर स्थित मौजा-मंसापुर, हरहुआ चौकी के पास लगभग 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के तीन डुप्लेक्स व एक कार्यालय का निर्माण कर संचालन किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण का फेसबुक और सोशल मीडिया रील्स के माध्यम से भ्रामक प्रचार-प्रसार कर आम जनता को गुमराह किया जा रहा था।

प्राधिकरण के संज्ञान में आते ही जोन-1 के ज़ोनल अधिकारी श्री शिवाजी मिश्रा एवं अवर अभियंता रोहित कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने तत्काल प्रभाव से आज दिनांक 11 सितंबर 2025 को निर्माण स्थल पर कार्रवाई करते हुए भवन को सील कर दिया एवं उसे पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया, फेसबुक, या अन्य किसी भी माध्यम से अवैध निर्माण का प्रचार या विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित है।

उपाध्यक्ष महोदय ने आम नागरिकों से अपील की है कि बिना वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण कार्य न करें, अन्यथा की स्थिति में कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8204


सबरंग