MENU

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर पहुंचे, हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत



 11/Sep/25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने एकदिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे। जैसे ही उनका विशेष विमान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, वहां पहले से मौजूद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के स्वागत में पारंपरिक अंदाज़ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और आगामी योजनाओं की रूपरेखा तय करने के लिहाज़ से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री वाराणसी में जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं, साथ ही वह काशीवासियों को नई योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और शहर भर में जगह-जगह पोस्टर और होर्डिंग्स के ज़रिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7834


सबरंग