MENU

संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल कोइराजपुर में नेशनल एथलेटिक्स मीट-2025 का हुआ भव्य उद्घाटन



 10/Sep/25

हमें मेडल ही नहीं मन जीतना है और देश का मान बढ़ाना है : अनुराग ठाकुर, सांसद लोक सभा

संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ वाराणसी में पांच दिवसीय सी.बी.एस.ई.नेशनल एथलेटिक मीट-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता वाराणसी के डॉ.संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा में दिनांक 10 सितंबर से 13 सितंबर तक चलेगी। इस एथलेटिक मीट में देश के 20 क्लस्टर सहित अन्य देशों के 6 क्लस्टर से लगभग कुल 5000 प्रतिभागी और खेल प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। संस्था के उपनिदेशक आयुष्मान सिंह जी ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट टीम (जिसमें सभी क्लस्टर के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे) द्वारा पूरे सम्मान के साथ सलामी दी गई। विद्यालय के लिए पिछले नेशनल एक्लेटिक्स मीट की रजत पदक विजेता आकृति यादव ने खेल के सभी अधिकृत नियमों का पालन करने हेतु सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन अनुराग सिंह ठाकुर (माननीय सांसद, लोक सभा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री) की उपस्थिति ने सभी के भीतर असीम ऊर्जा का संचार किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे गिरीशचंद्र यादव माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उ०प्र०) की उपस्थिति से सभी में विशेष आह्लाद का संचार हुआ। अन्य गणमान्य अतिथियों में  धर्मेंद्र सिंह (एम.एल.सी), त्रिभुवन राम (एम.एल.ए.), सुशील सिंह (एम.एल.ए.), श्रीमती पूनम मौर्या (जिला पंचायत अध्यक्ष) केदारनाथ सिंह (पूर्व एम.एल.सी) के साथ-साथ खेल जगत से जुड़े रमेश यादव जी (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व नेशनल चैंपियन), श्रीमती वी.एस.सुरेखा (नेशनल चैम्पियन), श्रीमती रानी यादव (अंतर्राष्ट्रीय एथलीट), श्रीमती विमला सिंह (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी), नन्हे सिंह जी (राष्ट्रीय साईं एथलेटिक कोच)  जे.एस. द्विवेदी (इंचार्ज,साईं ट्रेनिंग सेंटर), दिनेश जायसवाल (अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक कोच), मुरलीधर (राष्ट्रीय पदक विजेता मैराथन) विशेष रूप से सम्मिलित हुए साथ ही साथ क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष पवन सिंह जी सहित अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे ।
इस एथलेटिक मीट में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वागत गान सहित विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित समूहगीत की अद्भुद प्रस्तुति दी जिसे सुनकर दर्शकदीर्घा में बैठे सभी लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। संपूर्ण भारत को एकता के मोती में पिरोता हुआ समूह नृत्य जिसमें विद्यालय के गिलट बाज़ार शाखा व कोइराजपुर शाखा से तीन सौ पचास विद्यार्थियों ने समूह नृत्य वंदे भारतम~ की प्रस्तुति के माध्यम से भारत की विभिन्न नृत्य विधाओं तथा संस्कृति को जीवंत कर दिया।
मुख्य अतिथि अनुराग सिंह ठाकुर ने संस्था की आयोजन परंपरा और प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘यह आयोजन भारत के स्वर्णिम खेल भविष्य का समागम है जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी की ऊर्जा से मन अभिभूत है। देश-विदेश से आए यह सभी प्रतिभागी न केवल विजेता बनेंगे बल्कि वैश्विक पटल पर अपना और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। यह सभी खिलाड़ी बौद्धिक रूप से समृद्ध, आर्थिक रूप से संपन्न और शारीरिक रूप से समर्थ बनेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें मेडल नहीं जीतना है, मन जीतना है और देश का नाम आगे बढ़ाना है। 
आयोजन में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे गिरीश चंद्र यादव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि-नई खेल नीति-2025 खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम अवसर है ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ियों को उच्च सरकारी सेवा प्रदान की जाएगीA खिलाड़ी हार-जीत की भावना से परे समुचित खेल भावना के साथ खेलें। संस्था की निदेशिका  डॅा० वन्दना सिंह जी एवं प्रधानाचार्या डॅा० नीलम सिंह जी ने सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतिस्पर्धा के लिए सच्ची खेलभावना एवम् सफलता हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की। उल्लेखनीय है कि इस एथलेटिक मीट में बालक और बालिका वर्ग के लिए अंडर-14, अंडर-17 तथा अंडर-19 के अन्तर्गत रनिंग, जंपिंग एवं थ्रोइंग (दौड़, कूद एवम् प्रक्षेप) प्रतियोगिताएँ सम्मिलित हैं। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र पाण्डेय, के.एन. सिंह, धीरज सिंह एवं स्नेहा सिंह द्वारा किया गया।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6756


सबरंग