MENU

प्रधानमंत्री के काशी आगमन से पूर्व विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्वच्छता अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश



 09/Sep/25

काशी के यशस्वी सांसद एवं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का गुरुवार, 11 सितंबर 2025 को काशी में आगमन प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री जी के आगमन को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी, वाराणसी महानगर द्वारा नगर में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को भाजपा के संत रविदास मंडल अंतर्गत सरायनंदन वार्ड स्थित मुंशी प्रेमचंद्र उद्यान, बृज इंक्लेव कॉलोनी में स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और उद्यान परिसर की साफ-सफाई में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "स्वच्छता एक राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन है, जिसकी प्रेरणा स्वयं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं।"

स्वच्छता अभियान के दौरान उन्हें सूचना मिली कि जोल्हा दक्षिणी वार्ड की एक गली में कई दिनों से सफाई नहीं हुई है, जिस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दो पहिया वाहनों से वहां पहुंच गए। गली का बुरा हाल देखा और फिर वहां भी सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ ने देश में स्वच्छता के प्रति एक नई चेतना और संस्कृति का निर्माण किया है। अब समय आ गया है कि स्वच्छता को हम केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि अपनी दिनचर्या और जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाएं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वह न केवल स्वयं स्वच्छता का पालन करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित राय, पार्षद मदन मोहन तिवारी, अरविंद पटेल, देवेंद्र मौर्य, प्रिंस केसरी, अरविंद मौर्य, सतीश राजभर, सीता गुप्ता, रत्नेश्वर मोदनवाल, विजय सेठ, राजकुमार प्रजापति, अमित श्रीवास्तव, अंकित शर्मा, निखिल सिंह, रोहित एवं अतुल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7134


सबरंग