कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सोमवार को दशाश्वमेध प्लाजा में बाढ़ प्रभावित नाविक परिवारों की सहायता के लिए राहत सामग्री का वितरण कराया। ज्ञातव्य है कि माँ गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण नौका संचालन बन्द है। जिस कारण नाविकों का जीवन-यापन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।
मानवीय संवेदना और जनसेवा की भावना के साथ विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महापौर अशोक तिवारी व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने निषाद परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की।
वितरित राहत सामग्री में आटा, चावल, अरहर की दाल, चना, भुना चना, नमक, रिफाइंड या सरसों का तेल, बिस्किट, चीनी, तिरपाल, हल्दी, मिर्च, सब्जी मसाला, मोमबत्ती, माचिस, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, सेनेटरी पैड, डिस्पोजेबल बैग, डेटॉल साबुन, सूती कपड़ा, तोलिया, आलू, लाई, ढक्कनदार बाल्टी और मग समेत आवश्यक खाद्य एवं उपयोगी वस्तुएँ सम्मिलित है। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रभावित परिवारों से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
वितरण प्रारम्भ करवा कर विधायक ने धूप में लाइन में खड़े लाभार्थियों को अपने हाथ से चाय एवं पानी पिलाया। उन्होंने कहा कि "संकट की इस घड़ी में प्रशासन, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मिलकर प्रत्येक बाढ़ पीड़ित के साथ मजबूती से खड़े हैं तथा राहत कार्य तब तक जारी रहेंगे, जब तक हर प्रभावित व्यक्ति सुरक्षित न हो जाए।"
इस वितरण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सोमनाथ यादव, पार्षदगण चंद्रनाथ मुखर्जी एवं विजय द्विवेदी, दिलीप तुलस्यानी, पीयूष भट्टाचार्य सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।