प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर स्वच्छ भारत मिशन को इस सदी का सबसे बड़ा व सफल जनांदोलन बनाया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर और कूड़ा उठाकर काशीवासियों को यह संदेश दिया कि हम सब मिलकर ही काशी को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं।
स्वच्छता अभियान की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ० दयाशंकर मिश्र दयालु ने शनिवार को वाराणसी स्थित संत रघुवर नगर कॉलोनी के वार्ड संख्या–10 में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत की यात्रा का हर प्रयास स्वच्छता से संपन्नता के मंत्र को मजबूत करेगा। स्वच्छ काशी, सुंदर काशी हम सभी काशीवासियों की जिम्मेदारी है।” इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वच्छता का संदेश केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही साकार होगा। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि वे अपने घर, गली और मुहल्ले को स्वच्छ रखकर इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएँ। स्वच्छता कार्यक्रम में पार्षद सिंधु सोनकर, शोभनाथ मौर्या, नितेश मल्होत्रा, मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, पंकज पटेल, अजय बिनद, दिव्यांशु श्रीवास्तव, दीपक गौड़, सुदीप पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने पवित्र गंगा और काशी की स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।