MENU

क्षमा वीरस्य भूषणम् : क्षमा एक ऐसा हथियार है जिससे पूरे विश्व को जीता जा सकता है: अशोक तिवारी, महापौर



 09/Sep/25

जैन समाज द्वारा भेलपुर दिगंबर जैन मंदिर में आज क्षमावर्णी का महान पर्व मनाया गयाI इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  महापौर अशोक तिवारी जी ने क्षमा को वीरों का आभूषण बतायाI श्री तिवारी ने कहा की क्षमा एक ऐसा हथियार है जिससे पूरे विश्व को जीता जा सकता हैI  क्षमा करना अपने आप में एक बहुत बड़ी महान बात है आज पूरे विश्व में जब हथियारों की ओर लगी हुई है एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी है एक दूसरे की जमीनों पर कब्जा करने की होड लगी है तो क्षमा एक ऐसी चीज है जो इंसान के दिल दिमाग में परिवर्तन डालती है और इंसान की सोच बदल जाती है, वो अपनी गलतियों को सुधार लेता हैI  जिस दिन इंसान ने क्षमा करना सीख लिया उसी दिन उसका मनुष्य जन्म सफल हो जाएगाI 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने क्षमावर्णी पर्व को महान पर्व  बताते हुए जैन धर्म पर भी प्रकाश डालाI  श्री जैन ने कहा की जैन तीर्थंकरों ने अपने इंद्रियों पर विजय पाते हुए सारे जग पर विजय हासिल किया हैंI जैन धर्म का  सार इंद्रियों को बस में करना और विश्व कल्याण की कामना है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज के अध्यक्ष आरसी जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए काशी में स्थित चारों जन्म स्थली पर प्रकाश डालाI कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए समाज के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने महापौर से जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ की जन्मस्थली के विकास की मांग करते हुए भेलूपुर को भगवान पारसनाथ पथ के रूप में विकसित करने की मांग कीI  श्री जैन ने कहा कि पूरे विश्व से भगवान पारसनाथ की जन्मस्थली का दर्शन करने जैन श्रद्धालु आते हैं अतः बनारस रेलवे स्टेशन पर भी जैन तीर्थंकरों का चिन्ह होना चाहिए और रथ यात्रा से भेलूपुर वाली सड़क भगवान पारसनाथ की जन्मस्थली के रूप में विकसित होनी चाहिए इस अवसर पर भेलूपुर जन्मस्थली की के अध्यक्ष संजय जैन ने भेलपुर जन्मस्थली पर चल रहे विकास कार्यों से अतिथियों को अवगत करायाI  
मंगलाचरण श्रीमती नीति जैन, श्रीमती आशु जैन  श्रीमती शालिनी जैन ,प्रमिला जैन द्वारा किया गया अतिथियों को स्मृति चिन्ह समाज के प्रधानमंत्री प्रदीप चंद जैन व समाज मंत्री विनोद जैन द्वारा दिया गयाI  इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा लिफ्ट के निमार्ण का भी शिलान्यास किया गयाI 
धन्यवाद  ज्ञापन  मंदिर के मंत्री पवन जैन और राहुल जैन द्वारा दिया गया इस अवसर पर सुधीर कुमार पोद्दार, डॉक्टर के के जैन, दीपक जैन, विनय जैन, आलोक जैन, अजीत जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन ,किशोर जैन, पूर्व प्रोफेसर कमलेश जैन, इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित थेI  
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7481


सबरंग