MENU

वाराणसी के चौक-चौराहों पर उभर रही है कला की चमक, विरासत से जुड़ रही है पहचान



 08/Sep/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए), बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बीएलडब्ल्यू), रेल मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से सौंदर्यीकरण की दिशा में 62 अद्वितीय स्कल्पचर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर स्थापित किए जा रहे हैं।

नदेसर क्षेत्र में स्थापित 9 प्रतिमाएं भारत के विभिन्न प्रांतों की पारंपरिक नृत्य शैलियों को दर्शाती हैं, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। ये प्रतिमाएं न केवल वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत को संजो रही हैं, बल्कि पूरे देश की विविधता को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर रही हैं।

इस परियोजना के माध्यम से न केवल शहर की सौंदर्य वृद्धि हुई है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। कला-स्थापनाएँ पर्यटकों को भारत की सांस्कृतिक गहराइयों से रूबरू कराती हैं, जिससे वाराणसी की पहचान एक आधुनिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर के रूप में और मजबूत हो रही है।

यह पहल शहर के सांस्कृतिक इतिहास को संरक्षित करते हुए उसे एक नया आयाम देने का प्रयास है। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1386


सबरंग