विगत 10 दिनों से आश्रम प्रांगण में धूमधाम से चल रहे गणेश नवरात्र महोत्सव का आज विधिवत समापन हो गया। समापन के अवसर पर प्रातःकाल गणपति होम एवं पूजा-अर्चना संपन्न की गई। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने कलश उधवासन कर गंगा जी में अवभृत स्नान किया। शाम 5:00 बजे आश्रम से भगवान गणेश जी की प्रतिमा के साथ एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा का शुभारंभ आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वी.वी. सुंदर शास्त्री, विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रवीण प्रकाश द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। शोभायात्रा में बैंड-बाजों की गूंज और “गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष जल्दी आ” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में भाग लेती दिखीं। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक पोशाकों में नाचते-गाते हुए गले में गणेश जी की प्रतिमा धारण कर पूरे शहर को भक्तिरस में डुबो दिया।
शोभायात्रा का मार्ग आश्रम से शुरू होकर नारद घाट, पांडे हवेली, सोनारपुरा, भेलूपुर, हरिशचंद्र घाट, केदार घाट होते हुए क्षमेश्वर घाट तक पहुँचा, जहाँ विधिवत रूप से गंगा पूजन के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। स्थानीय निवासियों ने अपने-अपने घरों के बाहर दीप जलाकर और आरती उतारकर भगवान गणेश जी का स्वागत किया।
इस पूरे आयोजन का संचालन आश्रम के प्रबंधक वी.वी. सीताराम ने कुशलतापूर्वक किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश यादव, सभासद श्याम राव शास्त्री, बुध शर्मा, तुलसी गजानन जोशी, तुलसी मनोज जोशी, चंद्रनाथ मुखर्जी (सभासद), आशीष टंडन, राजू यादव, अभिषेक जायसवाल, भूपेंद्र सिंह गिल, एवं अनुपम भट्टाचार्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।