वाराणसी। काशी बिस्कुट एंड कंफेक्शनरी एवं वाराणसी युवा व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा जी का भंडारा रविवार, 7 सितंबर 2025 को दुर्गा जी मंदिर, दुर्गाकुंड वाराणसी में आयोजित किया गया। यह आयोजन प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक चला। कार्यक्रम अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा और महामंत्री रमेश निरंकारी के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ, जबकि संयोजन की जिम्मेदारी सुशील लखमानी ने निभाई।
इस अवसर पर अजीत सिंह बग्गा और रमेश निरंकारी ने दुर्गा माता के दरबार में प्रार्थना की और नौ कन्याओं को भोज कराकर व्यापारियों के लिए आर्थिक समृद्धि एवं मंदी से मुक्ति की कामना की। पूजा-अर्चना के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 6000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
व्यापारीगणों ने सेवा भाव से सहयोग करते हुए श्रमदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी व्यापारी अपने परिवार एवं श्रद्धालु साथियों के साथ सपरिवार उपस्थित रहे।
भंडारे में प्रमुख रूप से उपस्थित व्यापारीगणों में कविंद्र जायसवाल, सुशील लखमणि, राजकुमार शर्मा, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, दीप्तिमान देव गुप्ता, जय निहलानी, विकास गुप्ता, अथर्वमान देव गुप्ता, जीतन चौधरी, नीरज गुप्ता, पवन गुप्ता, शरद गुप्ता, धमेन्द्र सिंह, जितेंद्र गुप्ता, राजीव वर्मा, अरविंद जैसवाल, दिलीप चौहान, बबलू गुप्ता, आनंद पटेल, प्रवेश गुप्ता, एस किरण, सुबीर गुप्ता, चंचल सिंह चौहान, हाजी शाहिद कुरैशी, गोपाल यादव, शशांक दवे, रोहित लखमानी, वैभव गुप्ता, कीर्तिमान गुप्ता, अनुभव जायसवाल, रमेश भरद्वाज, जय प्रकाश राजभर, संगीता चौबे, अमित गुप्ता, अभिषेक इत्यादि उपस्थित रहे।
सभी की सहभागिता से यह आयोजन अत्यंत सफल एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।