MENU

थाना लंका पुलिस ने चोरी के 1 मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार



 08/Sep/25

वाराणसी। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण के लिए पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लंका पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर और प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी 07 सितंबर 2025 को लोटुवीर पुलिया के पास से की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दिलीप सिंह मंडेला पुत्र पप्पु सिंह, निवासी ग्राम गढ़ी खिराना, थाना कंचनपुर, जिला धौलपुर (राजस्थान), उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है, जो वर्तमान में जगनेर रोड, गली नंबर 01 लक्ष्मणपुरी, थाना जगनेर, जनपद आगरा (उत्तर प्रदेश) में रह रहा था।

अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चोरी की गई मोटर साइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो बरामद की गई, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP65FP1288, चेचिस नं०र MBLHAW216SHB09109 और इंजन नंबर HA11E7SHB20466 है। उक्त मोटरसाइकिल की चोरी के संबंध में दिनांक 03 अगस्त 2025 को थाना लंका में एक लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर मु०अ०सं० 298/25 धारा 303(2)/317(2) भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी के उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई थाना लंका पुलिस द्वारा की जा रही है। इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, कांस्टेबल रोशन सिंह और कांस्टेबल सर्वेश कुमार सिंह शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6425


सबरंग