MENU

वाराणसी में ISOPARB का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन



 08/Sep/25

दिनांक 7 सितंबर 2025, स्थान होटल रेडिसन, वाराणसी में ISOPARB का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि आई०एम०एस० बीएचयू के डायरेक्टर डॉ० प्रोफेसर एस० एन० संखवार, एवं सुप्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० गीता गांगुली रहीI

इस राष्ट्रीय मंच पर देश भर से आए डॉक्टरों, विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। आयोजन समिति और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक नई ऊँचाई प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० एल. के. पांडेय. Organizing Chairperson, डॉ० सुलेखा पांडेय. National President, ISOPARB 2025–26, डॉ० शालिनी टंडन. Organizing Chairperson, President VOGS, डॉ० रुचि सिन्हा. Organizing Secretary, डॉ० प्रीयदर्शिनी अग्रवाल. Organizing Secretary & Joint Secretary (2025–2027), डॉ० प्रज्ञा मिश्रा चौधरी. Secretary General, ISOPARB, डॉ० संगीता राय. Co-Organizing Chairperson, डॉ० मधुलिका सिंह. Co-Organizing Chairperson & Treasurer, डॉ० शुचि जैन. Secretary, VOGS, डॉ० हीरालाल कोनार. President Elect (2026–2027), डॉ० नारायण जाना. Immediate Past President, डॉ० रामप्रसाद डे (कोलकाता). Editor in Chief (2024–2026), डॉ० अमिता सिन्हा (पटना). Communicator (2024–2026), डॉ० अभा रानी सिन्हा (पटना). Treasurer (2024–2026), डॉ० हर्षा खुल्लर, डॉ० हेमाली हेडी सिन्हा, डॉ० रीता सिन्हा, डॉ० शीला माने, डॉ० लक्ष्मी श्रीखंडे, डॉ० एस. रत्ना कुमार की उपस्थिति रही।

यह सम्मेलन महिला स्वास्थ्य, प्रजनन विज्ञान, और नवजात देखभाल से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, शोध कार्यों और चिकित्सा प्रथाओं पर केंद्रित रहा। ISOPARB 2025 वाराणसी कॉन्फ्रेंस न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि देश के कोने-कोने से आए विशेषज्ञों के बीच सहयोग और संवाद का सेतु भी बना।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2474


सबरंग