वाराणसी। दक्षिणी विधानसभा में 20 जुलाई से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक 75 दिवसीय वार्ड प्रवास का कार्यक्रम क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ० नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।जिसमें नगर निगम, जलकल आदि विभागों के अधिकारी भी साथ में रहते हैं। कार्यक्रम में अलग-अलग वार्डों में अलग-अलग दिवस भ्रमण का कार्यक्रम होता है। जिसमें क्षेत्र की पेयजल, गली की पटिया, सीवर, नाली आदि का मरम्मत कर उसे दुरुस्त कर उन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। साथ ही साथ जो बड़ी समस्या या बड़े कार्य होते हैं, उस संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके या आवश्यक धन यदि विधायक निधि से संभव होता है तो अवमुक्त किया जाता है। भ्रमण के दौरान पूरे समय गलियों में स्वच्छता का कार्यक्रम भी होता है एवं नित्य पांच वृक्ष लगाने का कार्यक्रम किया जाता है। इन पचास दिनों में विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने जनसंपर्क के माध्यम से अपने निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 4000 परिवारों से सीधा संवाद किया । इन दिनों में विधायक ने करीब 50 से अधिक जनचौपाल लगाया । इसी के साथ लगभग 250 लाभकारी वृक्षों का पौधारोपण भी किया ।
इन 50 दिनों में दक्षिणी विधानसभा के सभी 24 वार्डों में कम से कम दो बार भ्रमण हो चुका है। आज ईश्वरगंगी वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा मार्ग में कई जगह खराब पटिया को ठीक करवाया गया। इसके अलावा सीवर की समस्या से भी क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाया गया। इसी के साथ आने वाले त्योहारों के मद्देनजर विधायक ने सभी छोटी बड़ी मंदिरों के जाने वाले मार्ग साफ़ सुथरे एवं दुरुस्त करने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इन पचास दिनों के दौरान अलग-अलग जगह पर जो भी शिकायतें मिली निराकरण तत्काल करने का प्रयास किया गया, साथ ही साथ अलग-अलग वार्डों में जनता के सुझाव पर कुछ बड़े कार्य भी बताए गए जिसके लिए आवश्यक धन आवंटित किए गए। जिसमें कुछ कार्य विधायक निधि से एवं कुछ कार्य त्वरित आर्थिक विकास निधि से आने वाले दिनों में महीने भर के अंदर प्रारंभ हो जाएगा। इसके अलावा नगर निगम को अलग-अलग मोहल्ले में खराब पड़े सीवर की लाइन, पानी की लाइन, गली में कहीं उखड़ी पटिया को ठीक करने, मैनहोल को बनाने, मैनहोल के ढक्कन बदलने, गली पिट बनाने, पानी की पाइप बदलने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। वार्ड प्रवास के दौरान निर्धारित मार्ग में पढ़ने वाले सभी भवन स्वामियों एवं निवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया साथी साथ मालवा या कूड़े यदि कहीं दिखे तो उसे हटाया गया ।
प्रत्येक दिवस में में विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष, पूर्व मण्डल अध्यक्ष, क्षेत्रीय पार्षदगण, नगर निगम के समस्त संबंधित अधिकारी, समेत तमाम कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।