वाराणसी। वंदेमातरम् राष्ट्रीय गीत दिवस के अवसर पर रविवार को गुरु गोरक्षनाथ मंदिर, मैदागिन में “एक शाम देश के महान क्रांतिकारियों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभक्ति गीतों, नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शहीदों के परिवारजनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं स्वस्तिवाचन के साथ हुआ। स्वस्तिवाचन शोनेश्वर पाठक सोनू बाबा ने किया। इसके बाद हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना एवं वंदेमातरम् गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। मुख्य अतिथि महंत शंकरपुरी जी महाराज (पीठाधीश्वर, अन्नपूर्णा मठ मंदिर) एवं विशिष्ट अतिथियों में स्वामी राम प्रपन्नाचार्य (महंत रामानुज कोट काशी), रंजन सिंह (असिस्टेंट कमांडेंट, सीआरपीएफ, वाराणसी), डॉ० अनुराग टंडन (प्रख्यात नेत्र सर्जन) और डॉ० प्रियंका तिवारी (प्राचार्य, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों का मंच पर विधिवत सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि महंत शंकरपुरी महाराज ने कहा कि देश की सेवा के लिए अगर आप सेना या पुलिस में नहीं जा सकते तो आप संगठन बनाकर समाज सेवा कर सकते हैं। हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल प्रभारी अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि देश के शहीदों को हमें नहीं भूलना चाहिए। इसलिए हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, ताकि उन्हें सम्मानित करने का मौक मिल सके। साथ ही उन्होंने मांग की है कि 7 सितंबर को राष्ट्रीय गीत दिवस घोषित किया जाए. इसके बाद महारानी लक्ष्मीबाई पर आधारित प्रेरणादायी नृत्य प्रस्तुत किया गया। अभिषेक मधुरव ने बांसुरी वादन किया, जिसमें तबले पर अंकित कुमार सिंह ने संगत की। छात्राएं नव्या और श्रेया ने योग गुरु प्रतीक मौर्य व विकास पटेल के निर्देशन में आकर्षक युगल योगासन प्रस्तुत कर दर्शकों की सराहना बटोरी।
शहीदों के परिजनों का सम्मान
इस अवसर पर शहीदों के परिजनों का भी सम्मान किया गया। अमर शहीद चंदन कुमार राय के पिता, शहीद नायक राजाराम यादव के पुत्र, शहीद लांस नायक दीपक कुमार वर्मा के पुत्र और कारगिल योद्धा अजय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अजय रोशन एवं ज्योति (मंचदूतम वाराणसी) के नेतृत्व में रंगकर्मियों ने देशभक्ति गीतों व जनगीतों की सामूहिक प्रस्तुति दी।
मुख्य रूप से हिन्दू युवा वाहिनी निवर्तमान जिला संयोजक सुनील सिंह, निवर्तमान जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह, निवर्तमान महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, निवर्तमान महानगर उपाध्यक्ष सन्नी गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, विनय चौरसिया, रुद्र पाण्डेय, नि. महानगर मंत्री, नीतीश राय, अभिषेक श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, दिनेश अग्रहरि, निवर्तमान महानगर मीडिया प्रभारी अश्वनी गुप्ता, गप्पू सिंह, कार्यसमिति सदस्य, विकाश जैन, प्रमोद चौरसिया, मनीष वर्मा, अंकित सिंह, संतोष खरवार, अंकुर कुशवाहा, सहित तमाम कई व्यापर मंडल के व्यापारी मौजूद रहे।
इस मौके पर महानगर उद्योग व्यापार समिति के रजनीश कन्नौजिया , पार्षद गोला दीनानाथ संजय केशरी , पार्षद चेतगंज श्रवण गुप्ता, पार्षद मनीष गुप्ता , पार्षद अगस्तकुंड अन्नत गुप्ता, पार्षद संजय विशम्बरी, कोतवाली थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह, गायघाट चौकी निहारिका साहू, सहित तमाम कई व्यापार मंडल के व्यापारि उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन हिंदू युवा वाहिनी महानगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया।