थाना जंसा क्षेत्र में बैटरी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की बैटरी समेत गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मुखबिर की सूचना पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 सितम्बर 2025 को एक वादी ने थाना जंसा में लिखित सूचना दी थी कि उनके घर के सामने खड़ी ऑटो से रात के समय अज्ञात चोर द्वारा बैटरी चोरी कर ली गई है। इस संबंध में थाना जंसा पर मुकदमा अपराध संख्या 194/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
आज दिनांक 07 सितम्बर 2025 को जंसा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बैटरी चोरी के मामले में संलिप्त एक अभियुक्त रमेश्वर तिराहा के पास मौजूद है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा रमेश्वर तिराहा के पास से करन कुमार उर्फ डब्बू पुत्र पप्पू निवासी कोइलहवा, थाना शिवपुर, हाल निवासी काशीराम आवास, बिल्डिंग नं0 41, रूम नं0 07, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी की गई एक अदद बैटरी, एक अदद सफेद धातु रिंच (नं0 13/14), एक अदद सफेद धातु का प्लास, एक अदद प्लग रिंच एवं एक अदद पिलास (प्लास्टिक कवर सहित) बरामद किए गए हैं।