जिला कांग्रेस कमेटी वाराणसी के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आज की बैठक में जिले के पदाधिकारियों का संक्षिप्त परिचय एवं पदाधिकारियों का विधानसभा वार व ब्लाक वार उनके कार्य का विभाजन करके उन्हें प्रभार सौंपा गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए संगठन के माध्यम से सभी कांग्रेस जनों को आपस में जोड़ने पर बल दिया। बैठक में पूर्व विधायक पूर्व अजय राय ने आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव को चुनौती के रूप में लेकर आज से ही क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत बताया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की बाबा विश्वनाथ से कामना की। बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर महान उपन्यास कार सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र जी को श्रद्धांजलि दी गई। आज की बैठक में कुमारी सरिता पटेल प्रदेश सचिव महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे जी, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीप्रकाश सिंह, राजीव राम, संतोष मौर्य, मोहम्मद हई, डॉ. जितेंद्र सेठ, राकेश चंद्र शर्मा, सीताराम केसरी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, दिलीप चौबे, राम श्रृंगार पटेल, उमा शंकर शुक्ला, नारायण दत्त तिवारी, हरि नाथ सिंह पटेल, श्रेयांष दुबे, अब्बू शैफ खान, लाखन सिंह पटेल, शिव शंकर मौर्य, योगेंद्र सिंह पटेल, विनय तिवारी, अजय कुमार, अजय कुमार बिंद, योगेंद्र सिंह पटेल, रियाज बब्लू, नीरज पाण्डेय, रामाश्रय पटेल, रामवृक्ष निषाद, विघ्नेश्वरा नंद उपाध्याय, चक्रवर्ती पटेल, अरुण सिंह, मन्ना राजभर, कमला प्रसाद पटेल उर्फ (चमन लाल), कमल पटेल, एचएन सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह साथ ही अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डॉ. जितेंद्र सेठ एवं धन्यवाद ज्ञापन राघवेंद्र चौबे ने किया।