आज दिनांक 06.09.2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में “Presentation on Leadership to Field Officers” विषय पर एक महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा किया गया, जिन्होंने 1994 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी (आंध्र प्रदेश कैडर) प्रवीन प्रकाश का बुके, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
प्रवीन प्रकाश द्वारा प्रस्तुत प्रजेंटेशन ऑन लीडरशिप में प्रभावी नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने अधिकारियों एवं कार्मिकों को यह संदेश दिया कि बेहतर नेतृत्व से टीम की कार्यक्षमता, कार्यसंस्कृति एवं संगठनात्मक विकास में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के समस्त क्षेत्रीय अधिकारी, नियमित एवं आउटसोर्सिंग कार्मिक उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन सचिव डॉ० वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।