कमिश्नरेट वाराणसी के रोहनिया थाना और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक गांजा तस्कर को लगभग 01 क्विंटल अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत “ऑपरेशन चक्रव्यूह” में की गई। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी संभव हुई।
मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी के दौरान दिनांक 5 सितम्बर 2025 को रात करीब 11:15 बजे रोहनिया क्षेत्र के शिवाय हॉस्पिटल के पास से डीसीएम वाहन (पंजीकरण संख्या WB 11E 2986) में 26 पैकेटों में रखे कुल 97.976 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ संजय कुमार दूबे नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजय कुमार दूबे है, जो ग्राम हथडिहा, पोस्ट रामनगर सकरी, थाना दावथ, जिला रोहतास (बिहार) का निवासी है। अभियुक्त की उम्र 30 वर्ष है।
बरामदगी में कुल 97.976 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित मूल्य ₹20 लाख), डीसीएम वाहन (WB 11E 2986), ₹1,480 नगद और एक मोबाइल फोन शामिल है।
इस संबंध में थाना रोहनिया में मु०अ०सं०-0259/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तारी में थाना रोहनिया और एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त टीम ने सहभागिता निभाई। रोहनिया टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह सहित उप निरीक्षक और कांस्टेबल शामिल रहे, जबकि एसओजी टीम का नेतृत्व प्रभारी उप निरीक्षक गौरव सिंह ने किया।