प्रधानमंत्री मोदी को प्लेकार्ड और मिठाई के साथ दिया धन्यवाद
वाराणसी, 6 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी टैक्स स्लैब में किए गए ऐतिहासिक बदलाव से आमजन को मिली राहत के उपलक्ष्य में भाजपा और उससे जुड़े व्यापारी वर्ग ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में प्लेकार्ड प्रदर्शित किए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों को सरल बनाकर जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने पूर्व के 12 और 28 प्रतिशत टैक्स दरों को समाप्त कर अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब निर्धारित किए हैं।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों, युवाओं और छोटे व्यापारियों के जीवन को सरल बनाएगा तथा विकसित भारत के निर्माण को नई गति प्रदान करेगा। प्रदीप अग्रहरि ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार 140 करोड़ देशवासियों की सबसे बड़ी हितैषी है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, संतोष सोलापुरकर, मधुकर चित्रांश, राहुल सिंह, विनोद गुप्ता, चंद्रशेखर उपाध्याय, आत्मा विश्वेश्वर, अरविंद सिंह,अभिषेक मिश्रा,अनूप जायसवाल, अशोक पटेल, अशोक जाटव एडवोकेट,जेपी सिंह, कुंवर कांत सिंह, हरि केसरी, इंजीनियर अशोक यादव, बृजेश चौरसिया, नीरज जायसवाल, शिव शंकर यादव, कुसुम सिंह पटेल (महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष), रचना अग्रवाल, गीता शास्त्री, सुष्मिता सेठ, प्रज्ञा पांडे, शिवांगी मिश्रा, पूजा सिंह, उषा सिंह, मीरा सिंह, दीपशिखा, रिचा सिंह, बबीता चौरसिया, सुषमा सिंह, रीना पात्रों, अजय गुप्ता, सोमनाथ मौर्य, अनिल गुप्ता, आयुष गुप्ता, योगेश सिंह पिंकू, प्रमोद यादव मुन्ना, योगेश वर्मा, ओम प्रकाश यादव बाबू, राजीव सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, बबलू सेठ, अनुराग शर्मा, मनोज सोनकर, सुनील शर्मा, अतुल सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अनिल तिवारी, अशोक कुमार पांडेय, किशोर सेठ, शैलेंद्र मिश्रा, प्रमील पांडे, अशोक कुमार पांडे सहित अनेक कार्यकर्ता एवं व्यापारीगण उपस्थित थेI