MENU

विद्युत खम्भों पर लटके सभी नेट व डिश के तारों हटाने हेतु नगर निगम एवं विद्युत विभाग चलाये सघन अभियान: मंडलायुक्त एस० राजलिंगम



 06/Sep/25

वाराणसी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम द्वारा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी आगमन के दृष्टिगत सभी विभागों की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में मंडलायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी आगमन के रूट पर विद्युत खम्भों पर लटके सभी नेट एवं डिश के तारों को काटकर हटाने हेतु नगर निगम एवं विद्युत विभाग द्वारा टीम बनाकर शीघ्र कार्रवाई पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इससे पूर्व नगर निगम द्वारा संबंधित डिश / नेट सेवा प्रदाता कंपनियों को अपने केबिल सुव्यवस्थित करने हेतु सचेत किया गया है।

मंडलायुक्त द्वारा बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल कल विभाग, नगर निगम व विद्युत विभाग को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गये कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सभी मुख्य मार्ग पर उक्त तारों को व्यवस्थित करना / हटाना सुनिश्चित करें। भविष्य में किसी भी असुविधा के लिए संबंधित डिश / नेट सेवा प्रदाता कंपनियां जिम्मेदार होंगी


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1708


सबरंग