MENU

समाज के बच्चों का भविष्य शिक्षक के हाथ में होता है : मंत्री रविन्द्र जायसवाल



 05/Sep/25

शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस में उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान

वाराणसी। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सीधा सजीव प्रसारण को जनपद वाराणसी के उत्कृष्ट शिक्षकों के साथ प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, प्रदीप अग्रहरि जी, जगदीश त्रिपाठी, मधुकर चित्रांश, चंद्रशेखर जी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण त्रिलोकी शर्मा एवं अन्य शिक्षको ने देखा व सुना। इस दौरान ये लोग इस कार्यक्रम से सीधे जुड़े रहें ।

शिक्षक दिवस पर जनपद के समस्त आठ विकास खण्ड में आज शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। विकासखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद स्तर पर सर्किट हाउस में उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र  प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता है। समाज के बच्चों का भविष्य शिक्षक के हाथ में होता है। अभिभावक शिक्षक पर विश्वास करके उसे अपने बच्चों बच्चों को सौंप देता है। धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3222


सबरंग